अखिलेश यादव व राहुल की शिकायत के बाद 8 बार वोटिंग का विडियो वायरल होने पर आरोपित युवक अरेस्ट

 

यूपी में एटा जिले के नयागांव इलाके में 13 मई को हुए मतदान में गड़बड़ी का विडियो वायरल होने बाद आरोपित युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने पोलिंग पार्टी के सभी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। निलंबन की कार्रवाई के साथ इन सभी को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। CEO ने चुनाव आयोग को संबंधित मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग की संस्तुति की है।

मामला एटा जिले के फर्रुखाबाद पोलिंग सेंटर का है। खिरिया पमरण गांव के रहने वाले राजन सिंह का एक विडियो सामने आया था, जिसमें वह आठ बार वोट डालता दिख रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को यह विडियो X पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘अगर चुनाव आयोग को लगे कि यह गलत हुआ है तो वह कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो… भाजपा की बूथ कमिटी, दरअसल लूट कमिटी है।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे रि-पोस्ट करते हुए लिखा था कि कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वे सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें। वरना I.N.D.I.A. की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी संविधान की शपथ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।

Back to top button