भाजपा -टीएमसी के बीच मतदान के दौरान हिंसक झड़प की 1400 शिकायतें

कोलकोता से अशोक झा: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सात संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।मतदान अधिकारियों ने दावा किया है कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है लेकिन अपरान्ह 1 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1400 शिकायतें मिली हैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि ईवीएम में खराबी आ रही है और एजेंट को बूथों में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। आरामबाग के खानाकुल इलाके में मतदान एजेंट को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने को लेकर टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके से दो देसी बम भी बरामद किए है। टीएमसी उम्मीदवार मिताली बाग ने कहा, ”भाजपा के गुंडों ने इलाके में आतंक फैला दिया है और मतदाताओं को डरा रहे हैं।” भाजपा उम्मीदवार अरूप कांति दिगर ने आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी पर आरोप लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दिन हिंसा की। हुगली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की मौजूदा सांसद और पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को टीएमसी विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जब चटर्जी मतदान बूथ की ओर जा रही थी तब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चोर-चोर के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद भाजपा सांसद अपनी कार से उतरीं और जवाबी नारे लगाए। पुलिस और केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को नारेबाजी करने से रोका गया। हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं।

हावड़ा के लिलुआ इलाके में भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ जाम करने का आरोप लगाया जिससे दोनों समूहों के बीच झड़प हुई। बनगांव निर्वाचन क्षेत्र के गायेशपुर इलाके में स्थानीय भाजपा नेता सुबीर बिस्वास को एक बूथ के बाहर कथित तौर पर टीएमसी के गुंडों ने पीटा। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसी निर्वाचन क्षेत्र के कल्याणी इलाके में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने एक मतदान केंद्र के अंदर एक व्यक्ति को अपने प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार विश्वजीत दास के पहचान पत्र का उपयोग करते हुए पकड़ा। बाद में उस व्यक्ति को केंद्रीय बलों द्वारा बूथ से हटा दिया गया। कुछ इलाकों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि केंद्रीय बल हुगली के कुछ बूथों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे थे। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर 1 बजे तक पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर 48.41 प्रतिशत मतदान हुआ। आरामबाग, उलुबेरिया, हुगली, हावड़ा, बनगांव, सेराम्पुर और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। इनमें से टीएमसी ने पांच और भाजपा ने दो सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।इनमें 74 पुरुष व 14 महिला प्रत्याशी हैं। सोमवार को बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में मतदान हो रहे हैं। इस चरण में सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 13 हजार 481 पोलिंग स्टेशनों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 702 हैं। इनमें 63 लाख 51 हजार, 320 पुरुष और 61 लाख 72 हजार 34 महिलाएं, जबकि 348 तृतीय लिंग वाले मतदाता शामिल हैं। दो लाख 60 हजार 398 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18-19 वर्ष है। वे पहली बार मतदान करेंगे। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचवें चरण के लिए जारी मतदाता सूची में 571 वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 100 साल या इससे अधिक हैं। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बनगांव में 104, बैरकपुर में 57, हावड़ा में 84, उलबेड़िया में 95, श्रीरामपुर में 76, हुगली में 65 और आरामबाग में 90 मतदाताओं की उम्र 100 साल या इससे अधिक है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर से बताया गया है कि पांचवें चरण में कुल 93 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। वहीं, इस दौर के चुनाव में महिलाओं द्वारा संचालित 1460 पोलिंग स्टेशन भी बनाये गये हैं। इन पोलिंग स्टेशनों में महिला वोटर्स ही वोट डालेंगी। वहीं, इस पोलिंग स्टेशनों पर महिला सुरक्षा कर्मियों को ही तैनात किया जायेगा। पांचवें चरण में सात हजार 711 अति संवेदनशील बूथ हैं। बनगांव में 1930 पोलिंग स्टेशन में 550 अति संवेदनशील, इसके अलावा बैरकपुर में 1591 में 1069, हावड़ा में 605, उलूबेड़िया में 694, श्रीरामपुर में 1236, हुगली में 1787 और आरामबाग में 1770 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील हैं। इन अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किेये गये हैं। इन सभी पोेलिंग स्टेशनों पर एक सेक्टर यानी केंद्रीय सुरक्षा बल के आठ जवान तैनात हैं। पोलिंग स्टेशनों के बाहर राज्य पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button