डीजे बजाने को लेकर बराती और घराती में मारपीट,पुलिस कराई शादी
डीजे बजाने को लेकर बराती और घराती में मारपीट,पुलिस कराई शादी

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर बराती और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिससे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मारपीट की घटना से नाराज दूल्हा पक्ष के लोग शादी से इंकार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये सीएचसी भेजवाकर शादी करायी। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरदीबाबू गांव से इसी थाना क्षेत्र के पगार गांव में रविवार रात बरात आयी थी। बारात गांव के पश्चिम तरफ ब्रह्म बाबा के स्थान पर रुकी थी। जलपान के बाद द्वारपजा के लिये बारात गांव में जा रही थी। रात 11:40 बजे बराती डीजे की धुन पर डांस करते हुए जा रहे थे।गांव के निकट डीजे बजाने को लेकर कुछ ग्रामीणों और बरातियों के बीच कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में मामला तूल पकड़ लिया और मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों ने बरातियों को दौड़ा दौड़ा लिया और बारातियो ने भी ग्रामीणों को जमकर पीटा। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। गुहार पर गांव के लोग आ गये और बीच बचाव करते हुये घटना की सूचना पुलिस को दिया। दूल्हे का चचेरा भाई शिवा (18) पुत्र फूलचन्द्र, फूलचन्द्र (17), महेंद्र कुमार (24),मनीष(26) निवासी पगार थाना कप्तानगंज बस्ती सहित कई लोग चोटिल हो गये। घायलों में शिवा की हालत नाजुक बनी हुई है।कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे ने बताया कि मामला शांत कराकर शादी सम्पन्न कराई गई। अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।