डर के कारण गुंडागर्दी का सहारा ले रही टीएमसी: अग्निमित्र पॉल

मिथुन चक्रवर्ती भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में रोड शो

कोलकाता: देशभर में इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार रैलियां हो रही है। बीजेपी तीसरी बार देश की सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। देश के हर राज्य में बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
इस बीच मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने उतरे। बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने मिदनापुर शहर में रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने रोड शो में पथराव किया जिसके बाद झड़प शुरू हो गई। हंगामा काफी बढ़ गया। हालांकि किसी तरह पुलिस ने स्थिति को काबू किया।
हंगामे के लिए तृणमूल कांग्रेस को बताया जिम्मेदार: वहीं मिदनापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने इस हंगामे के लिए सूबे की तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के जुलूस पर कांच की बोतलें और पत्थर फेंकने का आरोप लगाया। पॉल ने तृणमूल कांग्रेस की एक नुक्कड़ सभा में भाग लेने वालों पर रोड शो में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।‘डर के कारण गुंडागर्दी का सहारा ले रही TMC’: बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल का कहना है कि राज्य में बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. जिसकी वजह से राज्य की तृणमूल कांग्रेस डरी हुई है। यही वजह है कि पार्टी इस तरह की गुंडागर्दी का सहारा ले रही है। पॉल ने यह भी कहा कि टीएमसी मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े अभिनेता का अपमान करने के लिए इतना नीचे गिर सकती है।BJP के रोड शो में फेंके पत्थर: हालांकि इस घटना में बीजेपी प्रत्याशी पॉल और मिथुन चक्रवर्ती दोनों ही पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना में उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि जैसे ही रोड शो शेखपुरा मोड़ पर पहुंचा, उसी दौरान सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों ने जुलूस पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। जिसके बाद जवाब में कार्यकर्ताओं ने भी पलटवार किया।
TMC का आरोपों से इनकार:
उधर बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल के आरोपों से तृणमूल कांग्रेस ने साफ इनकार किया है। पार्टी का कहना है कि इस हंगामे उनका कोई हाथ नहीं है साथ ही उनके कार्यकर्ताओं ने कोई बवाल नहीं किया न ही वो इसमें शामिल पार्टी है। टीएमसी के प्रवक्ता त्रिनांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसे किसी भी तरह के कृत्यों में विश्वास नहीं रखती है।इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का रोड शो पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है जिसकी वजह से पार्टी इस तरह का नाटक कर रही है। बीजेपी का रोड शो मिदनापुर शहर के कलेक्ट्रेट मोड़ से शुरू हुआ था और केरानिटोला की ओर बढ़ रहा था। रोड शो में काफी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए थे। इस दौरान सभी लोग जमकर नारेबाजी की। वहीं बीजेपी उम्मीदवार पॉल और मिथुन चक्रवर्ती ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button