25 मई को यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर इन दिग्गजों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

लखनऊ –

25 मई को यूपी में 6वें चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग

6वें चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ में होगी वोटिंग

फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर में होगी वोटिंग

श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती में 6वें चरण में मतदान

संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़ में होगा मतदान

जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में भी 6वें चरण में वोटिंग

6वें चरण के चुनाव में कई सियासी दिग्गज मैदान में

सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी बीजेपी प्रत्याशी हैं और इंडी गठबंधन से रामभुआल निषाद व बसपा से इन्द्रवल वर्मा प्रत्याशी घोषित किये गए है

आजमगढ़ सीट से धर्मेंद्र यादव सपा से ठोक रहे ताल

आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल BJP प्रत्याशी

BSP से BJP में आए रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से BJP उम्मीदवार

अंबेडकरनगर से सपा ने लालजी वर्मा को बनाया है प्रत्याशी

संतकबीरनगर में संजय निषाद के बेटे की साख दांव पर

प्रवीण निषाद को संतकबीरनगर में BJP ने प्रत्याशी बनाया

प्रतापगढ़ में इस बार राजा भैया ने नहीं उतारा प्रत्याशी

प्रतापगढ़ में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला

जौनपुर में धनंजय सिंह के चुनाव न लड़ने से चुनाव दिलचस्प

BJP के कृपाशंकर से सपा के बाबू सिंह कुशवाहा की टक्कर

डुमरियागंज सीट से जगदंबिका पाल बीजेपी उम्मीदवार

डुमरियागंज से ही सपा से कुशल तिवारी लड़ रहे चुनाव

बस्ती में BJP से हरीश द्विवेदी चुनावी मैदान में

बस्ती लोकसभा सीट से राम प्रसाद चौधरी सपा उम्मीदवार

Back to top button