अपराधी को छुड़ाने का प्रयास, पुलिस टीम पर हमला पुलिस की जवाबी फायरिंग
पटना: बंगाल से सटे बिहार के किशनगंज थाने की पुलिस पर पकड़े गए अपराधी को छुड़ाने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम पर ईट पत्थरों से हमला किया गया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए है। वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने जवाबी करवाई में फायरिंग भी है। इस घटना में लिप्त अपराधियों के धरपकड़ के लिए बिहार बंगाल पुलिस संयुक्त अभियान चलाएगी। एसपी किशनगंज की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है की किशनगंज पुलिस द्वारा किशनगंज थानान्तर्गत गाछपाड़ा में प्रतिवेदित मक्का की लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए संलिप्त अपराधकर्मी को गिरफ्तारी के पश्चात् पुलिस टीम पर किया गया हमला।आज दिनांक-24.05.24 को किशनगंज थाना कांड सं0-185/24 दिनांक-15.05.24 धारा-394 भा०द०वि० के छापामारी में थानाध्यक्ष किशनगंज एवं सशस्त्र बल तथा डी०आई०यू० टीम के साथ तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर उक्त मक्का लूट की घटना करने वाले अपराधी नूर आलम, पे०-अब्दुल तोउफ, सा०-बिलायती बाड़ी, जो पश्चिम बंगाल सीमा से सटे किशनगंज थानान्तर्गत दौला पंचायत ईदगाह के समीप उक्त अपराधी को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। जहाँ उनके परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुँच कर पुलिस गाड़ी को हर्बे हथियार के साथ घेर कर गाली-गलौज करते हुए अपराधी को छुड़ाने का प्रयास करने लगा। गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाल लिया। जिसे समझा बुझाकर शांत कराया गया। परंतु वे लोग गाड़ी का पीछा करते हुए ईट एवं पत्थरों से पुलिस पर हमला करने लगे। जहाँ बचते बचाते निकलने का प्रयास किया गया। उक्त कांड में ईंट पत्थर के हमले से पांच (5) पुलिसकर्मी घायल हो गये तथा सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेकाबू भीड़ को शांत करने का बहुत प्रयास किया गया, परंतु भीड़ में से ही असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस टीम पर गोली फायर किया गया एवं एक सिपाही का पिस्टल छीनने का प्रयास किया। जहाँ स्थिति को असामान्य पाते हुए आत्मरक्षार्थ पुलिस को दो राउंड हवाई फायरिंग करना पड़ा। जिसमें किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं होने की बात अबतक प्रकाश में आई हैं। उक्त घटना के अलावा किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। उक्त घटना को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, किशनगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए घटना के सभी बिन्दुओं पर जांच की जाएगी। पश्चिम बंगाल पुलिस से समन्वय स्थापित कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कारवाई की जा रही हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा लूट की घटना की प्रारंभिक पूछताछ में अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया है। अनुसंधान जारी है, विधि व्यवस्था सामान्य हैं। रिपोर्ट अशोक झा