30 मई को जारी होगा उप्र मदरसा बोर्ड का रिजल्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (बोर्ड) परीक्षा 2024 का रिजल्ट 30 मई 2024 को जारी होगा। मदरसा बोर्ड की रजिस्टार प्रियंका अवस्थी ने बताया कि मौलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल कक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन घोषित होगा, जो मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर उपलब्ध होगा।

रिजल्ट के बाद एडमिशन

प्रियंका अवस्थी ने बताया कि रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद इन कक्षाओं में पास छात्र-छात्राओं के अगली कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया मदरसों में शुरू कर दी जाएगी। बताया कि इनके अलावा अन्य कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया मदरसों में अवकाश से पहले पूरी कर ली गई थी। ईद के बाद से इन कक्षाओं के लिए नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो चुका है।

रिजल्ट में देरी का आरोप

उधर, उप्र टीचर असोसिएशन मदारिस अरबिया ने मदरसा बोर्ड के रिजल्ट में देरी पर नाराजगी जताई। असोसिएशन के जिला अध्यक्ष मौलाना जमील अहमद निज़ामी ने कहा कि सभी बोर्डों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, लेकिन मदरसा बोर्ड के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं, जिससे करीब 1,80,000 छात्र अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं, उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा। कहा कि अगर मदरसा बोर्ड 30 मई को भी रिजल्ट घोषित कर देता है तो ज्यादातर विश्वविद्यालयों में एडमिशन की तारीख खत्म हो जाएगी और यह छात्र एडमिशन नहीं ले पाएंगे।

Back to top button