लखीमपुर बहराइच मार्ग पर रोडवेज बस व टाटा मैजिक में भीषण टक्कर पांच की मौत
लखीमपुर बहराइच मार्ग पर रोडवेज बस व टाटा मैजिक में भीषण टक्कर
पांच की मौत 8 घायल 3 लखनऊ रेफर
घायलों का हाल लेने डीएम एसपी सीडीओ व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे
लखीमपुर खीरी । रविवार को जिले के चहमलपुर-नकहा मार्ग पर शंकरपुर चौराहा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस की टाटा मैजिक से टक्कर हो गयी। इस हादसे में कुल पांच की मृत्यु हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। पांच घायल जिला चिकित्सालय ओयल में भर्ती है, चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा। वही गंभीर रूप से तीन घायलों को राजधानी लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। मृतकों में मोनिस 30 पुत्र अच्छन बिरुआई थाना ईसानगर , अमन 7 पुत्र जितेंद्र जसवंत नगर ईसानगर, रिजवान 30 पुत्र सुभान सिसैया धौरहरा, बुधराम राजापुर निकटवा जिला बहराइच व एक अज्ञात शामिल थे। तीन क्रिटिकल हैं।इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है।