बहराइच के सड़क हादसों में दंपती समेत चार की मौत

सड़क हादसों में दंपती समेत चार की मौत
कैसरगंज, फखरपुर और मटेरा थाना क्षेत्र में हुए हादसे
कैसरगंज में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, दंपती की मौत
बहराइच : जिले के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के खगईजोत गांव निवासी रोशन लाल यादव (25) लखनऊ के चिनहट में रहकर काम करते थे। साथ में रोशन लाल की पत्नी (21) पुष्पा भी रहती थी। रविवार को पति और पत्नी बाइक से घर के लिए रवाना हुए। बाइक सवार दंपती लखनऊ बहराइच मार्ग पर कोतवाली कैसरगंज के बढ़ौली गांव के पास पहुंचे। रात नौ बजे के आसपास खड़ी ट्रक में बाइक पीछे से जा घुसी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर रात को पत्नी की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फखरपुर थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि हमीरपुर जनपद कुरारा थाना क्षेत्र सिकरोडी निवासी गुलाब (19) डंफर गाडी पर कंडक्टर का काम करता था। इसी गांव के ही राजन किशोर गाडी चला रहे थे। सोमवार सुबह चालक मौरंग लाद कर बहराइच की तरफ जा रहा था। फखरपुर में अस्पताल सामने नहर पुलिया के पास चालक गाडी किनारे खडी कर शौच चला गया। तभी एक अज्ञात डंफर गाडी ने ठोकर मार दी। जिसमें कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। दरगाह थाना क्षेत्र के करहना चमारनपुरवा गांव निवासी मीरा देवी (50) पत्नी महंगू अपने बेटे पवन (23) और बहू संजना के साथ बाइक से कैलाशपुरी में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रही थी। मटेरा थाना क्षेत्र के नानपारा बहराइच मार्ग पर बाइक सवार पहुंचे। तभी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सभी लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां पवन की मौत हो गई।

Back to top button