अग्निशमन विभाग छह जून तक चलायेगा विशेष अभियान रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम मॉल्स का करेगा जांच
अग्निशमन विभाग छह जून तक चलायेगा विशेष अभियान रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम मॉल्स का करेगा जांच
उप्र बस्ती जिले में अग्निशमन विभाग छह जून तक अग्नि सुरक्षा की जांच के लिए छह जून तक विशेष अभियान चलाएगा। इस दौरान रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम, बच्चों के अस्पताल, मॉल्स, बैंक्वेट हाल व भीड़ भाड़ वाले स्थान, ऊंचे रिहायशी भवन आदि में फॉयर आडिट, इवैक्युएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में बढ़ते तापमान के कारण सम्भावित अग्नि दुर्घटना के दृष्टिगत जनपद के रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम (विशेष कर बच्चों के अस्पताल) आदि भवनों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए अभियान चलाया जाना है। जिले में संचालित 244 निजी अस्पतालों में से सिर्फ 160 के पास ही फायर फाइटिंग की सुविधा है। शेष अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र के जरिए कामचलाऊ व्यवस्था है। सीएमओ डॉ. आरएस दुबे के अनुसार जिन अस्पतालों के पास फायर फाइटिंग की सुविधा नहीं है। उनका नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। 45 अस्पतालों के नवीनीकरण से संबंधित अभिलेख को खारिज कर दिया गया है। बताया कि अभी तक 110 का पंजीयन नवीनीकरण किया गया है, जिसमें क्लीनिक भी हैं
जिला अग्निशमन अधिकारी यतीद्रनाथ ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जो गाइड लाइन जारी की गई है, उसमें कहा गया है कि फॉयर रिस्क के अनुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। स्थल की क्षमता से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कराया जाए, अग्नि सुरक्षा के उपायों के विशेष प्रचार प्रसार के साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को विशेष रूप से सतर्क व जागरूक किया जाए। अस्पतालों में टीम भेजकर फायर फाइटिंग और अग्निशमन यंत्र के क्रियाशील की जांच कराई जा रही है। जिनके पास यह सुविधा नहीं है, उनको नोटिस दी जा रही है।