ग्राम पंचायत में कराए गए काम के सापेक्ष सचिव निकाली अ​धिक धररा​शि डीपीआरओ ने भेजा नोटिस

ग्राम पंचायत में कराए गए काम के सापेक्ष सचिव निकाली अ​धिक धररा​शि डीपीआरओ ने भेजा नोटिस

उप्र बस्ती जिले के विकास खंड हर्रैया की ग्राम पंचायत बड़ेरिया कुंवर में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्राम सचिव तुफैल अहमद की ओर से निकाली गई धनराशि और काम में हुए खर्च में काफी अंतर है। जिसको लेकर डीपीआरओ ने तुफेल अहमद को नोटिस देते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। रिपोर्ट के अनुसार सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्राप्त क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष व्यय एवं निर्माण में वित्तीय अनियमितता मिली है। बीडीओ की रिपोर्ट पर एडीओ पंचायत और कन्सल्टिंग इन्जीनियर ने जांच किया जिसमें कई अनियमितताएं मिलीं।
रिपोर्ट के अनुसार सेग्रीगेशन शेड निर्माण अपूर्ण है, जिसमें सामग्री अंश पर रुपये 82565 और मजदूरी पर 15840 रुपया खर्च किया। कुल 98405 रुपया भुगतान होने पर भी निर्माण कार्य अधूरा है। सोकपिट अपूर्ण है। सामग्री अंश पर 14661 तथा मजदूरी पर 2210 रुपया खर्च है। यहां पर कुल व्यय एक लाख 81 हजार 336 रुपये खर्च किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यहां पर कुल चार लाख 39 हजार रुपये निकाला गया है। उसके सापेक्ष खर्च काफी कम है। इस प्रकार एमबी के सापेक्ष दो लाख 57 हजार 664 रुपये की निकासी कराए गए कार्य के सापेक्ष अधिक है। यह वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। डीपीआरओ ने कहा कि सचिव को निर्देशित किया जाता है कि साक्ष्य सहित एक सप्ताह में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं। समय से सन्तोषजनक आख्या नहीं उपलब्ध कराने की दशा में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं विधिक कार्रवाई की जाएगी। एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया है कि वह नोटिस को प्राप्त कराते हुए सूचित करें। तुफैल अहमद को बड़ेरिया कुंवर से ट्रांसफर कर दिया गया है

Back to top button