भाजपा स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट, कहा अब पेट पालने के लिए लौट जाऊंगा फिल्मों की दुनिया में
अशोक झा, कोलकोता: अभिनेता और बीजेपी के स्टार प्रचारक महागुरु’ मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता जिले के बेलगछिया में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे और कतार में खड़े नजर आए। लेकिन जब वह वोट डालकर बाहर निकले तो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।बताया जा रहा है कि एक्टर ने मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद कुछ मतदाताओं के साथ सेल्फी क्लिक करवायी। इस दौरान वहां स्थानीय तृणमूल कांग्रेस पार्षद देबिका चक्रवर्ती भी मौजूद थीं। देबिका चक्रवर्ती ने शिकायत की कि मिथुन चक्रवर्ती सेल्फी क्लिक करवाकर कतार में खड़े मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।उन्होंने “चोर चोर” के नारे लगाए। विरोध-प्रदर्शन के बीच चक्रवर्ती मुस्कुराते हुए वहां से चले गए। तृणमूल कांग्रेस पार्षद द्वारा लगाए गए आरोपों पर एक्टर ने कहा, “मुझे इन चीजों के बारे में कुछ नहीं कहना है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि भाजपा नेतृत्व द्वारा उन्हें सौंपी गई प्रचार ड्यूटी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा, “मैंने 30 मई तक अपनी प्रचार ड्यूटी पूरी लगन से निभाई है।अब, सिनेमा और एक्टिंग पर फोकस करने का समय आ गया है।मिथुन चक्रवर्ती के चले जाने के बाद इलाके में तनाव कम हो गया। वोट डालकर निकले अभिनेता ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत की। मतदान केंद्र के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक नागरिक के तौर पर वोट देना मेरा कर्तव्य है और मैंने वोट दिया। मैंने 40 मिनट तक कतार में इंतजार किया और फिर अपना वोट डाला। लोगों ने मुझसे कहा कि मैं आगे बढ़ूं और वोट देने के लिए कतार तोड़ दूं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। अब फिल्मों के बारे में बात करेंगे अभिनेता: मिथुन चक्रवर्ती ने खुलासा किया कि अब वे राजनीति के बारे में बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने राजनीतिक कर्तव्य पूरे कर लिए हैं और अब से मैं केवल फिल्मों के बारे में ही बात करूंगा।’ मिथुन ने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, मैंने अपना कर्तव्य निभाया है। फिल्मों पर कल से बात शुरू करूंगा, आखिर मुझे अपने परिवार का पेट भरना है.’ बंगाल में चुनाव के दौरान संदेशखाली और भांगर सहित कई इलाकों से हिंसा की खबरें भी मिल रही हैं. इस साल की शुरुआत में फरवरी में, 73 साल मिथुन को कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान पता चला कि उनको इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) आया था. हालांकि, वह जल्द ही ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’मृगया’ से शुरू किया था करियर
मिथुन के करियर के बात करें तो उन्होंने 1976 में आर्ट हाउस ड्रामा ‘मृगया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 1982 में ‘डिस्को डांसर’ से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई, जिसके बाद उन्हें ‘अग्निपथ’, ‘तकदीर’, ‘बात बन जाए’, ‘गुनाहों का देवता’, ‘शतरंज’, ‘सौतेला’, ‘बिल्ला नंबर 786′ जैसी फिल्मों में देखा गया।’द कश्मीर फाइल्स’ में आए थे नजर: मिथुन पिछली बार विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ में बड़े पर्दे पर देखा गया था. यह फिल्म 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के कश्मीर से पलायन पर केंद्रित है. मिथुन को राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। मिथुन का राजनीतिक करियर: वहीं बात करें अभिनेता के राजनीतिक करियर की तो मिथुन 2014 में राजनीति में शामिल हुए थे, जब उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यसभा सांसद के लिए नामित किया था। दिसंबर 2016 में उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया और मार्च 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वहीं बात करें मिथुन चक्रवर्ती के वर्कफ्रंट अभिनेता को आखिरी बार डांस रियलिटी शो डांस बांग्ला डांस में जज के रूप में देखा गया था।