दार्जिलिंग से राजू बिष्ट ने भाजपा के लिए लगाया चौका, टीएमसी को किया पराजित

अशोक झा, सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग में बीजेपी के सांसद राजू बिष्ट दूसरी बार जीत हासिल करने में सफल रहे. राजू बिष्ट ने टीएमसी के उम्मीदवार गोपाल लामा को 178525 मतों से पराजित किया।राजू बिष्ट को 679331 मत मिले, जबकि गोपाल लामा को 500806 मतों से संतोष करना पड़ा। जीत के बाद राजू बिष्ट ने कहा की जनता की कृपा और आशीर्वाद तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भाजपा ने प्रतिष्ठित दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक चौथी बार जीत दर्ज की है।मैं जनता का मुझ पर विश्वास जताने तथा पूरे दिल से समर्थन देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं हमारे गठबंधन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा हमारे भाजपा जिला, मंडल, शक्ति केन्द्र तथा बूथ स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं का बहुत आभारी हूँ। उनकी कड़ी मेहनत का ही आज जनता ने पुरस्कार दिया है। मैं अपने पार्टी नेतृत्व का बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे यहाँ के लोगों की सेवा जारी रखने की अनुमति दी। मैं यह जीत अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को समर्पित करता हूँ। मैं इसे चाय बागानों के श्रमिकों, सिनकोना बागानों के श्रमिकों, वन ग्रामों और डीआई फंड भूमि के लोगों को समर्पित करता हूँ, जिन्होंने इतने अत्याचार और शोषण को झेलने के बावजूद राज्य सरकार के अत्याचार के खिलाफ खड़े हुए हैं। मेरी जीत उन युवाओं को समर्पित है, जो बेहद प्रतिभाशाली और शिक्षित होने के बावजूद आज दूर देशों में अपनी आजीविका की तलाश करने के लिए मजबूर हैं। मैं अपनी जीत चालक दल के भाइयों और तीस्ता बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने उदासीन और अत्याचारी शासन के तहत कष्ट झेले हैं। मैं यह जीत अपने उन भाइयों और बहनों को समर्पित करता हूं, जो बेहतर कल की उम्मीद में दिन-रात काम कर रहे हैं। यह टीएमसी द्वारा अपनाई गई आतंकवाद, भ्रष्टाचार, कट-मनी, भाई-भतीजावाद और गुंडागर्दी की राजनीति के खिलाफ दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डोर्स क्षेत्र के लोगों की जीत है। मैं चुनाव लड़ने वाले और लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने वाले हर उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मैं चुनाव आयोग को अपना आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और प्रशासन, पुलिस और केंद्रीय बलों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र देश के सबसे प्रतिष्ठित, विविधतापूर्ण और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के हितों की सेवा करने की पूरी कोशिश करूंगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास करूंगा। वहीं तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा को हार का सामना करना पड़ा है। राजू विष्ट को कुल 679331 वोट मिले हैं, जबकि गोपाल लामा को 500806। खास बात ये है कि यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार मुनीश तमांग 83374 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।दार्जिलिंग लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े.BJP प्रत्याशी राजू बिष्ट ने दार्जलिंग लोकसभा इलेक्शन 2019 जीता था। राजू बिस्ता के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी की कीमत 15cr., कर्ज 2cr. था।2014 में दार्जलिंग सीट पर भाजपा के एसएस अहलूवालिया का कब्जा था। एसएस अहलूवालिया ने 2014 में अपनी कुल दौलत 2 करोड़ घोषित की थी। दार्जिलिंग चुनाव 2009 का परिणाम BJP के जसवंत सिंह के पक्ष में थाजसवंत सिंह ने 2009 के लोकसभा चुनाव में 8cr. की प्रॉपर्टी घोषित की थी। 2004 चुनाव यह सीट कांग्रेस के नाम थी, दावा नर्बुला ने दर्ज की थी जीत। दावा नर्बुला ने दार्जलिंग चुनाव 2004 में अपनी प्रॉपर्टी 70 लाख बताई थी। लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान दार्जिलिंग सीट पर कुल 1611317 मतदाता, जबकि 2014 में 1437154 मतदाता थे। बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ट 2019 के चुनाव में सांसद की कुर्सी पर विराजमान हुए। राजू को 750067 वोट, जबकि ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह राय को 336624 वोट मिला था। वहीं, दार्जिलिंग लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया विनर बने थे। 488257 वोट पाकर उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार भाईचुंग भूटिया को हराया था। उन्हें 291018 वोट मिला था।

Back to top button