नोएडा में रिटायर्ड कर्नल से पौने दो करोड़ ठगे नाइजीरियन साइबर ठग के पास मिला फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या सहित ढेरों नकली पासपोर्ट
नोएडा। साइबर ठगों का देश का अंतरराष्ट्रीय गढ़ बन गया है यूपी का शो-विंडो नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे नाइजीरियन साइबर ठग को पकड़ा जो कुछ सेना के रिटायर्ड कर्नल के पौने दो करोड़ रुपये की ठगी की थी। इस नाइजीरियन साइबर ठग को जब पुलिस ने पकड़ा ते उसके पास से फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नकली पासपोर्ट भी बरामद हुआ। नोएडा पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल के साथ नाइजीरियन ने की 1.8 करोड़ रुपये की ठगी. अबॉट फार्मास्युटिकल्स कंपनी के नाम पर ब्रैस्ट कैंसर की दवा बनाने के लिए कोलानट ख़रीदने का दिया था झांसा. कर्नल को कंपनी के नाम से बिज़नेस प्रपोसल भी ठगों ने ईमेल पर भेजा था. 2.5 लाख रुपये के असली और 11 करोड़ रुपये की नकली करेंसी डॉलर और पाउंड में बरामद. अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट भी बरामद किया. अरेस्ट किये लोगों के पास नहीं है वीजा और पासपोर्ट भी बरामद हुए है।