बांदा में स्कूटी में टक्कर लगने पर भीड ने डंपर चालक को पीटकर मार डाला

 

बांदा। डंपर चालक ने स्कूटी सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। वह डंपर खडा करके अपनी सफाई देने लगा। लेकिन गुस्साई भीड ने उसे पीट दिया। इस दौरान डंपर चालक की हालत बिगड़ गई। उसकी मौत हो गई। मृतक के साले ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण सिर मे चोट लगना बताया गया है।
बाराबंकी के पूरे गुरूदत्त कमाला निवासी राजबक्स उर्फ राजू सिंह (40)डंपर चलाता था। वह शनिवार की देर शाम खाली डंपर लेकर जा रहा था। तभी चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के पास सामने से आ रहे स्कूटी में टक्कर मार दिया। स्कूटी सवार संतोष और उसकी मां रनुवा देवी चोटहिल हो गई। राजबक्स ने डंपर को खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनो को दी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहंुच गए। मृतक के साले आशीष सिंह का कहना है कि राजबक्स तीन दिन पहले गांव से डंपर लेकर निकला था। आरोप लगाया कि स्कूटी में टक्कर लगने के बाद ग्रामीणो और परिजनो ने राजबक्स को मारपीट कर मार डाला। जेब में पड़े पचांस हजार रूपये भी छीन ले गए।
इस सबंध में थानाध्यक्ष चिल्ला अनिल कुमार का कहना है कि ट्रक में शराब की शीशी मिली है। उनका कहना है कि नशे में लू लग जाने से उसकी मौत हो गई। जब कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत होने की पुष्टि की गई है।

Back to top button