हरीश हत्याकांड का खुलासा भाई के संग मिलकर उतारा था मौत के घाट
हरीश हत्याकांड का खुलासा भाई के संग मिलकर उतारा था मौत के घाट

उप्र बस्ती जिले में छावनी थानाक्षेत्र के हरीश शुक्ल हत्याकांड का खुलासा बुधवार को पुलिस ने कर दिया। प्रेम-प्रसंग के चलते दो भाइयों ने मिलकर हरीश का कत्ल किया था। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने खुद ही जायजा लिया। इसके खुलासे की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस, स्वाट व एसओजी को दे दिया। पुलिस की संयुक्त टीम ने कत्ल की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को मंगलवार की रात बबुरहवा गांव के अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी देते हुए एएसपी ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि हरीश की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई थी। आरोपी दयावान व उसके भाई अंगद निवासी ग्राम लोकईपुर को घटना के 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो अदद लोहे का पाइप बरामद किया गया है। गौरतलब है कि छावनी थानाक्षेत्र में बीते सोमवार की सुबह हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। मृतक की पहचान हरीश शुक्ल निवासी बेलाड़े थाना हर्रैया के रूप में हुई है। उसका छावनी थानाक्षेत्र के लोकईपुर गांव में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके बारे में लड़की के भाइयों को पता चला तो दोनों आग-बबूला हो गए। मौका लगते ही हरीश को ठिकाने लगा दिया। क्षेत्र में बदनामी के चलते की हत्या पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि हरीश उनकी बहन पर बुरी नजर रखता था। उसको धमकी देकर जबरदस्ती घर से बाहर बुलाता था। इस वजह गांव बड़ी बदनामी हो रही थी, हम दोनो भाइयों ने तंग आकर हरीश को जान से मार डालने का प्लान रच डाला।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश तिवारी, प्रभारी स्वाट उमाशंकर तिवारी, एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद व सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकांत व उनकी टीम शामिल रही