भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा के आशीष अध्यक्ष और डॉ कृष्ण कुमार बने सचिव
भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा के आशीष अध्यक्ष और डॉ कृष्ण कुमार बने सचिव
नव नियुक्त अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा भारत विकास परिषद का उद्देश्य भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास करना है। परिषद् सम्पन्न वर्ग को समाज के कार्य के लिए प्रेरित कर सेवा एवं संस्कार द्वारा निर्धन लोगों के उत्थान के कार्य में लगा रहा है। मुख्य उदेश्य में पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा सेवा मेधावियों को सम्मनित करना। चरित्र निर्माण तथा संस्कार शिविर आयोजित करके संस्कृत बोलने की कक्षाएं संचालित करने की योजना है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व वित्त सचिव अनुराग शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में सत्या पांडेय, विवेक कुमार वर्मा, राकेश कुमार पांडेय, कुलदीप सिंह, उमंग शुक्ला, डा. एसके त्रिपाठी, डॉ पंकज सिंह, अनूप कुमार तिवारी ,अंकित सिंह, सौरभ तुलस्यान ,अनिल पांडेय, सुरेश पांडेय, अंगद प्रसाद पांडेय, सर्वेष्ट मिश्रा, रामकुमार वर्मा, मनोज कुमार , आशुतोष पांडेय और सूर्य प्रकाश शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया ।