बस्ती जिले में प्रदर्शनी के प्रबंधक राकेश शुक्ला पर चाकू से हमला,प्रदर्शनी में मचा हड़कप
बस्ती जिले में प्रदर्शनी के प्रबंधक राकेश शुक्ला पर चाकू से हमला,प्रदर्शनी में मचा हड़कप
उप्र बस्ती जिले में शहर के सक्सेरिया इंटर कालेज परिसर में ग्राउंड पर सोमवार से ड्रीम लैंड प्रदर्शनी चल रही है। प्रदर्शनी के प्रबंधक राकेश शुक्ला को एक युवक ने पास आदि विवाद को चाकू मारकर घायल कर दिया। लहूलुहान प्रबंधक को जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रबंधक राकेश शुक्ला हमलावर को पहचान रहे है लेकिन अभी नाम नहीं बता पा रहा है। घटना के बाद प्रदर्शनी में अफरातफरी मच गई।
सोमवार को बकरीद का त्योहार और छुट्टी होने के कारण प्रदर्शनी में भीड़ काफी थी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनी के प्रबंधक राजेश शुक्ला से एक शख्स से पास आदि को लेकर विवाद हो गया। बातचीत के दौरान ही उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया। कोतवाल विजय कुमार दुबे ने बताया कि घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।