2024 के पांच महीने में 2.86 करोड़ भक्तों ने काशी विश्वनाथ बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी
2023 के पांच महीने के सापेक्ष 2024 में लगभग 50 प्रतिशत अधिक भक्त आए दरबार
पांच महीने में 2.86 करोड़ भक्तों ने बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी
2023 के पांच महीने के सापेक्ष 2024 में लगभग 50 प्रतिशत अधिक भक्त आए दरबार
*बाबा की आय में भी 33 फीसदी की हुई वृद्धि*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, 16 जून 2024 तक 16.46 करोड़ से अधिक भक्तों ने बाबा के चौखट पर नवाया शीश*
*योगी सरकार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का रखती है विशेष ध्यान*
*डबल इंजन की सरकार में काशी के विकास के कारण निरंतर बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या*
*अच्छी सड़क, सफाई और सुरक्षा ने पर्यटकों की वाराणसी आने की राह को किया आसान*
*वाराणसी, 18 जूनः* श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या और आय में रिकॉर्ड वृद्धि होती जा रही है। श्री बाबा विश्वनाथ के दरबार में सुगमता से दर्शन और सुविधाओं के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। अन्य शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी ने भी काशी का समग्र विकास करते हुए धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया है। जनवरी से मई 2023 (पांच महीने) के सापेक्ष 2024 में इस अवधि में शिव भक्तों की संख्या में 48.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 फीसदी का इजाफा हुआ है।
*बाबा की आय में भी हुई 33 फीसदी की वृद्धि*
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य और भव्य निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 ( एक करोड़ तिरानवे लाख बत्तीस हजार सात सौ इक्यानबे) श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था, जबकि वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2,86,57,473 (दो करोड़ छियासी लाख सत्तावन हजार चार सौ तिहत्तर) श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के चौखट पर हाजिरी लगाने पहुंचे। 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में 9,324,682 ( तिरानबे लाख चौबीस हजार छह सौ बयासी) श्रद्धालु अधिक पहुंचे। मिश्र के मुताबिक इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
*अब तक 16.46 करोड़ भक्तों ने किए बाबा के दर्शन*
13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण किया था। इसके बाद से 16 जून तक 16.46 करोड़ भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवा चुके हैं। योगी सरकार के निर्देश पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ठंड,गर्मी और बरसात में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है। काशी में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या के पीछे डबल इंजन की सरकार में यहां का अनवरत विकास भी शामिल है। अच्छी सड़क, सफाई और सुरक्षा ने पर्यटकों की वाराणसी आने की सभी मुश्किलों को दूर किया है।
*बॉक्स*
*जनवरी से मई 2023 तक श्रद्धालुओं की संख्या – 1, 93,32,791*
जनवरी – 4229590
फरवरी – 4004807
मार्च – 3711060
अप्रैल – 4231858
मई – 3155476
*जनवरी से मई 2024 तक श्रद्धालुओं की संख्या- 2,86,57,473*
जनवरी – 4650272
फरवरी – 3267772
मार्च – 9563432
अप्रैल – 4988040
मई – 6187957