प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब केएफसी सिलीगुड़ी की नई कमेटी गठित
सिलीगुड़ी: लंबे समय के बाद उत्तर बंगाल के पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब केएफसी सिलीगुड़ी ने आज की बैठक में नई कमेटी का गठन किया है। इसकी जानकारी महासचिव सुरेन प्रधान ने दी है। 22 जून 2024, शनिवार को वार्षिक आम बैठक सुकुना गेम्स एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन भवन में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। चूंकि संगठन के अध्यक्ष गोपाल लामा सर आज किसी कारणवश बैठक में शामिल नहीं हो सके, इसलिए उन्होंने वर्तमान कमेटी को भंग करने की जिम्मेदारी कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन प्रधान को दी और तदनुसार सुरेन प्रधान ने आज बैठक का संचालन किया। सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए वर्तमान अध्यक्ष गोपाल लामा सर के आदेशानुसार वर्तमान कमेटी को भंग कर दिया गया। निम्नलिखित व्यक्तियों को सर्वसम्मति से नई समिति के लिए चुना गया है। मुख्य तकनीकी निदेशक: श्री श्याम थापा, मुख्य सलाहकार: श्री गोपाल लामा सलाहकार: श्री बिरजू गर्ग, डॉ. मैनाक मुखर्जी, अध्यक्ष: श्री अंजू शेरपा, उपाध्यक्ष: श्री एलके राय, श्री सैमडेन लामा, महासचिव: श्री सुरेन प्रधान, संयुक्त सचिव: श्री शिव कुमार राय, कोषाध्यक्ष: श्री बिजय लिम्बु, संयुक्त कोषाध्यक्ष: श्री मनोज राय , मुख्य कोच: श्री दिनकर छेत्री , सह-प्रशिक्षक: श्री रोलैंड सुब्बा गोल कीपर कोच: श्री मणि ठाकुरी ,टीम मैनेजर: श्री संजय छेत्री , सहायक प्रबंधक: श्री बिनोद प्रधान, चिकित्सा प्रभारी: श्री आशीष प्रधान है। कार्यकारिणी समिती : पदम सुबेदी, एन बि छेत्री, बाबर गुरुङ,गोपाल खाती ,प्रकाश प्रधान, प्रीतम थापा,रोहित गुप्त, रबि शर्मा, संगम लामा, राजीव प्रधान, दिपेश थापा, बिपिन थापा, सुरज नौबाग, बिबेक छेत्री ,आइ के मुखिया, मोनिका प्रधान, सिबन थापा,मोनिका प्रधान, इन्दु थापा, पिंकि राई , डलि गुरुङ, पेमा लेप्चा ,निर्मल तामाङ , श्रीमान राकेश छेत्री ,पाल्देन प्रधान, रमेश प्रधान है। संरक्षक : किशन गर्ग, कुलदीप चौधरी यश गुरुंग, शिबू छेत्री, धीरज प्रधान, बिनोद राय (पोखरेबुंग बाजार), टीटी शेरपा (सुंदाह बाजार), मधुसूदन गिरि डॉ. सिद्धि राज शर्मा, डॉ सीपी शर्मा, डॉ. करण जोशी, डॉक्टर विशाल गोले डॉ. श्रीधर राठौड़, दिनेश छेत्री, प्यारा सिंह , सी.ए: श्री अंकित छेत्री है। तकनीकी समिति में कैप्टन एसडी तमांग, कैप्टन एच के लामा, अमर तमांग पी.सी तथा मदन राणा को बनाया गया है।आज बनी नई कमेटी का कार्यकाल तीन साल का होगा और कुछ दिन बाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा जिसमें इस साल का इंडिपेंडेंस डे कप टूर्नामेंट खेला जाएगा और क्लब उस टूर्नामेंट में ही हिस्सा लेगा।गोल कीपर कोच मणि ठाकुरी ने सुझाव दिया कि क्लब को स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाना चाहिए जबकि कार्यकारी सदस्य श्री राजीव प्रधान ने सुझाव दिया कि एक बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जाना चाहिए। वर्तमान समिति का कार्यकाल 3 वर्ष है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अंजू शेरपाने अपने संक्षिप्त संबोधन में क्लब के सभी सदस्यों की जन्मतिथि, संपर्क नंबर रखते हुए एक सूची तैयार करने का सुझाव दिया और क्लब की गतिविधियों के बारे में हर महीने समूह को अपडेट करने का सुझाव दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि क्लब के अन्य दस्तावेज क्लब के सीए अंकित छेत्री के सुझाव के अनुसार किये जाने चाहिए। रिपोर्ट अशोक झा