18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र आज से शुरू, PM मोदी समेत सभी 280 सांसद लेंगे शपथ

 

नई दिल्ली। आज से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरूआत होने जा रही है। सत्र की शुरूआत में PM मोदी समेत सभी 280 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, जबकि अगले दिन 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे। बता दें कि 18वीं लोकसभा में NDA के पास 293 सीटों के साथ बहुमत है, जबकि BJP के पास 240 सीटें हैं। वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक के पास 234 सीटें हैं। इनमें से कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं। वहीं, लोकसभा स्पीकर के पद के लिए चुनाव 26 जून को होगा और उसके बाद PM अपने मंत्रिपरिषद का सदन में परिचय कराएंगे। राष्ट्रपति मुर्मू 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में PM मोदी 2 जुलाई को लोकसभा को संबोधित करेंगे, जबकि 3 जुलाई को राज्यसभा में बोलेंगे▪️

Back to top button