‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाने पर बीजेपी ने खोला एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मोर्चा

नई दिल्ली।

18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन जब नवनिर्वाचित सदस्य एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसदी की शपथ ले रहे थे तो उस दौरान उनके एक नारे से विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने शपथ लेने के बाद ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया दिया.

इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

बीजेपी ने ओवैसी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार उन्हें संसद से अयोग्य ठहराए जाने का आधार है. बीजेपी ने अनुच्छेद 102 का हवाला देते हुए कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख को उनकी लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराया जा सकता है.

Back to top button