दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से एक की मौत
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार की सुबह टर्मिनल-1 पर एयरपोर्ट की छत गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि करीब 6 लोग घायल हैं.
सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं. दिल्ली फायर सर्विस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया है.
दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं. हादसा होने के बाद शुरुआती समय में चार लोगों के घायल होने की खबर आई थी. अब घायलों का आंकड़ा बढ़ कर 6 हो गया है. वहीं, ताजा सूचना के मुताबिक, एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है.