नगर पालिका क्षेत्र में अत्याधुनिक मशीन से होगी नालों की सफाई
नगर पालिका क्षेत्र में अत्याधुनिक मशीन से होगी नालों की सफाई
उप्र बस्ती जिला में नगर पालिका परिषद के बेड़े में नालों की साफ-सफाई के लिए मशीन 35.29 लाख रुपये की लागत से क्रय किया गया अत्याधुनिक वाहन शामिल हो गया है। मंगलवार को पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बारिश के मौसम कई वार्डों में जलभराव की समस्या आती थी।जिससे निपटने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने पानी खींचने के लिए अत्याधुनिक मशीन को क्रय किया है, जो सभी वार्डों में जाकर जलभराव की समस्या को दूर करेगी। नपाध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर बस्ती नगर पालिका का सर्वांगीण विकास कराया जा रहा है। जिस भी संशाधन की आवश्यकता पड़ रही है उसको क्रय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ‘सुन्दर बस्ती व स्वच्छ बस्ती’ का संकल्प पूरा किया जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही और सभी को इसका लाभ दिलाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने बताया कि चरणबद्व तरीके से वार्डों की समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है और वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। पानी का प्रेशर अधिक होगा, इससे चोक नाले और नालियों की सफाई जल्द होगी। कर निर्धारण अधिकारी डॉ. उदयभान, आशुतोष सिंह, रोहित पांडेय, गिरीश सिंह, राजीव शंकर श्रीवास्तव, सभासद जगदीप श्रीवास्तव, मो. इद्रीश, सुभाष श्रीवास्तव, अरविन्द सोनकर, दिनेश गुप्ता, जीवन चौधरी लारा, मो. आमीर, अभिजीत सिंह, सचिन शुक्ला आदि मौजूद रहे।