टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर मामला दर्ज , बंगाल में शुरू हुई राजनीति
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर विवाद हो गया है। दिल्ली पुलिस ने महुआ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसको लेकर भी बंगाल में राजनीति शुरू हो गई है।
दरअसल, रेखा शर्मा हाथरस भगदड़ की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने गई थीं, इसी को लेकर महुआ ने रेखा शर्मा पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी। जिस पर NCW चीफ ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है।महुआ मोइत्रा ने रेखा शर्मा कि वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। महुआ मोइत्रा ने NCW चीफ रेखा शर्मा की गुरुवार को हाथरस भगदड़ में घायलों से मुलाकात की वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस भगदड़ में 121 लोग मारे गए थे। बता दें कि जब रेखा शर्मा हाथरस के मरीजों से मिलने पहुंची थी। वीडियो में किसी व्यक्ति को शर्मा के लिए छाता पकड़े हुए दिखाया गया था। जिसको सुश्री मोइत्रा ने “पजामा” का संदर्भ दिया था, जिससे विवाद पैदा हो गया था। बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट हटा दी। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद, जिन्हें पिछले साल नकदी के बदले प्रश्न पूछने के विवाद के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था और इस बार उन्होंने लगभग 56,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।महिला आयोग ने की सख्त कार्रवाई की मांग: आयोग ने कहा है कि महिला आयोग इन अपमानजनक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और महुआ मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध करता है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि तीन दिनों के भीतर आयोग को इसकी विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देनी चाहिए।@रिपोर्ट अशोक झा