BHU में कैम्पस प्लेसमेंट का शानदार आगाज, आईसीआईसीआई लोमबार्ड में सालाना 9.5 लाख के पैकेज पर 25 छात्रों का चयन

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नवगठित करियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं स्थानन प्रकोष्ठ द्वारा विश्वविद्यालय के सत्र 2022 – 23 के छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का शानदार आग़ाज़ हुआ । प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. वी. के. चंदोला ने बताया कि 29 नवम्बर 2022 को छात्र कल्याण केंद्र के प्रथम तल पर आयोजित हुए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के 113 छात्र सम्मिलित हुए थे। इस ड्राइव में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 25 विद्यार्थियों का 9.50 लाख के सालाना पैकेज पर चयन किया । उन्होंने बताया कि आगे भी लगातार कई कंपनियों से कैम्पस प्लेसमेंट के लिए बातचीत जारी है और कुछ कम्पनी ने कैम्पस प्लेसमेंट की सहमति भी प्रकट की है। ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड  से पिछले तीन महीनों से वे लगातार बातचीत कर रहे थे। डॉक्टर उमेश ने बताया कि चयनित छात्रों में क्रमशः आस्था जाइसवाल, अभिषेक चौबे, रत्नेश सोनी, मानसी, प्रेयसी कुमारी, जया, अपर्णा राय, रोहित कुमार, आशुतोष द्विवेदी, जयदीप नामा, रायी ज्योतिर्मई, सिद्धार्थ शौर्य, अनुष्का, शुभम यादव, कृतिका सिंह, कुमार पंकज राय, धीरज सक्सेना, खुशी शर्मा, रश्मि पाल, लक्ष्मण कुमार, निखिल कुमार अस्थाना, सूरज कुमार जायसवाल, हरिशव कुमार, शुभम भास्कर और हर्ष मोदनवाल  शामिल हैं । उन्होंने ये भी बताया की ओएनजीसी, आईडीबीआई, एसेंचर, एबीपी नेटवर्क, टीसीएस, यूपीएसआरएलएम, टाटा एआईजी, सुजुकी मोटर्स, ज़ी मीडिया, डी कैथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया, पिरामल फाउंडेशन, टीच इंडिया, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड मिशन, बार्न्स & नोबल एजुकेशन, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, बार्टलेबाई टेक्नोलॉजी, एचसीएल फॉउंडेशन,  धानी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड सहित अन्य और  भी बड़ी संख्या में कंपनियों से वार्ता चल रही है और जल्द ये सभी कंपनियाँ अपना स्लॉट तय करेंगी और विश्वविद्यालय में आएंगी । 
प्रो. वी. के. चंदोला ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों को करियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं स्थानन प्रकोष्ठ के द्वारा करियर मार्गदर्शन व रोजगारपरक कौशल का प्रशिक्षण भी प्रकोष्ठ के द्वारा दिया जा रहा है  जिसमें प्रमुखतः व्यावसायिक कौशल, संचार कौशल, मात्रात्मक योग्यता, तार्किक तर्क, कंप्यूटर, साक्षात्कार कौशल और रिज्यूमे लेखन इत्यादि शामिल है , जिससे कि छात्रों को बदलते तकनीकी परिवेश में रोजगार की चुनौतियों के साथ – साथ कॉरपोरेट व इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुरूप तैयार किया जा सके । प्रो. चंदोला एवं डॉ. उमेश सिंह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button