गनेशपुर में संदिग्ध हाल में युवक की मौत

गनेशपुर में संदिग्ध हाल में युवक की मौत

उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के नगर पंचायत गनेशपुर गजवा मुहल्ला में एक युवक का संदिग्ध हाल में फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। 22 वर्षीय युवक का शव एक दुपट्टे के सहारे लटका मिला। परिवार के लोगों को सुबह जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर गनेशपुर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। परिजनों के अनुसार गनेशपुर के गजवा मुहल्ले के दिलीप कुमार (22) पुत्र चिन्तामणि रोज की तरह गांव के बाहर बने अपने घर में खाना खाकर सोने के लिए चला गया। मंगलवार सुबह कमरे में दुपट्टे के सहारे उसका शव लटकता हुआ देखा गया। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज गनेशपुर विवेकानंद तिवारी अपने सहयोगी संग घटना स्थल पर पहुंचे और मौके की जांच-पड़ताल की। मृत दिलीप दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था।
वाल्टरगंज के थानाप्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button