अपहृत मोहित यादव के घटना की आईजी रामकृष्ण भारद्वाज व पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी पल-पल की कर रहे मॉनीटरिंग

अपहृत मोहित यादव के घटना की आईजी रामकृष्ण भारद्वाज व पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी पल-पल की कर रहे मॉनीटरिंग

उप्र बस्ती जिले में अपहृत मोहित यादव का सुराग नहीं लग सका। अपहर्ताओं की तलाश में पुलिस की नौ टीमें लगाई गई हैं, फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं।अपहरण कांड के आरोपी छात्रनेता के भाजपा नेता पिता को हिरासत में लेकर पुलिस अधिकारियों की पूछताछ कोतवाली में शनिवार को भी दिनभर चलती रही। मोहित यादव के भाई समेत उसके तमाम जानने वाले लगातार दो दिनों से कोतवाली परिसर में जमे हुए हैं। शुक्रवार को दोपहर तकरीबन दो बजे शहर के पिकौरादत्तूराय मोहल्ले से बाइक सवारों ने सरेआम माहित का अपहरण कर लिया था। अपहरण का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अपहरण की वारदात के बाद से ही सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीमें मोहित यादव उर्फ रत्नेश की सुकशल वापसी में जुटी हुई हैं।
लालगंज थाना़क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी मोहित यादव पिकौरादत्तूराय मोहल्ले में अविनाश सिंह के मकान में किराए पर रहता है। मकान मालिक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने छात्रनेता आदित्य विक्रम सिंह, पुलकित गर्ग, सत्यम कसौधन, मोनू, सैय्यद इल्हान समेत छह लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।
आईजी रामकृष्ण भारद्वाज व पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी पल-पल की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। अपहरण की वारदात के बाद आईजी रामकृष्ण भारद्वाज व पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी कोतवाली थानाक्षेत्र के पिकौरादत्तूराय मकान पर पहुंचे, जहां से मोहित यादव का अपहरण किया गया था। मौके मिले लोगों से पुलिस उच्चाधिकारियों ने पूछताछ की और जरूरी जानकारी ली।

Back to top button