मोहित अपहरण कांड- मोहित की तलाश में चला सर्च आपरेशन वारदात का जल्द होगा खुलासा-एसपी

अश्लील वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग का बदला लेने के लिए अपहरण

उप्र बस्ती जिले में मोहित अपहरण की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है। तीन दिन बाद भी पुलिस मोहित की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सफालता नही मिल पायी है। परिजन में अनहोनी की आशंका बनी हुई है। वहीं सोमवार को बानपुर क्षेत्र के आसपास सीओ रुधौली के नेतृत्व में कुआनो नदी में सर्च अभियान चलाया गया। दूसरी तरफ पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है। अपहृत के घायल होने या नहीं होने की बात कहकर असमंजस में डाल रहे हैं। चर्चा है कि अपहरणकांड के एक प्रमुख आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। अब पकड़े गए आरोपियों को एक साथ बैठाकर पुलिस घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है।
रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों के दर्ज हुए बयान गिरफ्तार किए मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल और सादिक उर्फ सुद्दु नौडी को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। वहां पर मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज कराए गए।
——————
अपहर्ताओं ने अपने साथी सत्यम के साथ अश्लील वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग का बदला लेने के लिए अपहरण के बाद मोहित के साथ क्रूर बर्ताव किया। लालगंज थानाक्षेत्र में एक प्रमुख कस्बे के पास मोहित को पहले नंगा किया फिर लाठी-डंडों से पिटाई की गई। इस बीच लोगों की आमद को देखते हुए उसे अर्टिगा गाड़ी में बैठाकर एक प्राथमिक स्कूल के पास ले गए। वहां भी नंगे हालत में उसकी पिटाई की गई। इस बीच वह बेहोश हो गया तो बाकी साथी घबरा कर वहां से भाग गए। यह बातें गिरफ्तार तीन आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार की है।
————
पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने कहा कि इस वारदात का पूरी तरह से पर्दाफाश अब जल्द हो जाएगा। कई महत्वपूर्ण क्लू पुलिस टीम के हाथ लग चुके हैं। पूरे जनपद के पुलिस अधिकारी मोहित की बरामदगी में दिन-रात जुटे हुए हैं। वहीं, अपहरणकांड को अंजाम देने में अब तक प्रकाश में आए और गिरफ्तार किए अभियुक्तों के सभी लोकल कनेक्शन पुलिस की ओर से खंगाले जा रहे हैं। मोहित को बरामद करने में अब तक 50 से अधिक लोगों को पुलिस उठा चुकी है। बस्ती से लेकर लखनऊ तक के संरक्षणदाताओं से भी पुलिस की नौ टीमें हर पहलु पर जानकारी एकत्र करने में जुटी है।

Back to top button