चंडीगढ-डिबरूगढ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियो को स्पेशल ट्रेन से गंतव्य रवाना किया गया
खण्ड के मोतीगंज-झिलाही के मध्य दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन दर्जन घायल तीन लखनऊ रेफर
दुर्घटना इतनी भीषण थी दो ऐसी बोगिया बगल पानी भरे खेत मे जा गिरी चार बोगिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त ट्रेन मे लगी सभी 18 बोगिया हुई प्रभावित
रेल ट्रैक इस तरह उखड गये जैसे रेल ट्रेक ही न रहा हो
जीएम गोरखपुर के मौजूदगी मे रेलवे ट्रैक से बोगियो को कटर से काट कर रेल सेवा बहाल करने का प्रयास जारी
ट्रेन का मार्ग मे बदलाव कर विभिन्न रूटो से ट्रेनो संचालन किया जा रहा दुर्घटना के जद मे अप ट्रेक होने के चलते पूरी तरह आवागमन बाधित है
हाई लेवल जांच दुर्घटना के सम्बन्ध मे बैठायी गयी:सौम्या माथुर
चंडीगढ-डिबरूगढ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियो को मनकापुर रेलवे-स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से गन्तव्य के लिए भेजा गया डीएम स्वय यात्रियो को स्टेशन पहुंच आगे की यात्रा के लिए रवाना किया
गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा- बस्ती प्रखंड के मोतीगंज झिलाही स्टेशन के बीच पिकौरा गांव के पास चंडीगढ-डिबरूगढ एक्सप्रेस भीषण दुर्घटनाग्रस्त होने से चार बोगिया पल्ट गयी जिसके चलते दो लोगो की मौत हो गयी लगभग तीन दर्जन घायल हो गये जिसमे तीन लोगो की हालत गंभीर बनी हुई जिन्हे लखनऊ रेफर किया गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी की दो एसी बोगिया रेलवे ट्रैक से दूर जा पानी के खेत मे गिरी है।दुर्घटना ऐसे जगह हुई थे सड़क वहा से लगभग पांच सौ मीटर दूर होने के चलते आस पास के ग्रामीणों ने ट्रेन के बोगियो के खिडकियो को फोड बोगियो मे फसे लोगो को बाहर निकाला है।डीएम गोण्डा व एसपी डीआईजी सहित भारत सरकार के राज्य मंत्री मौके पर पहुंच लोगो को रेस्क्यू कर विभिन्न स्थानो पर पहुंचा है।
गोण्डा- बस्ती रेल खण्ड के मोतीगंज झिलाही स्टेशन के बीच पिकौरा गांव के पास किमी सं.-638/19 पर डाउन लाइन पर बृहस्पतिवार को दिन के लगभग 2:37 मिनट पर चंडीगढ-डिबरूगढ एक्सप्रेस गाडी संख्या 15904 एकाएक ट्रेन इंजन निकलने के बाद पीछे से चार बोगिया तेज आवाज के साथ पल्ट गयी।ट्रेन मे कुल 18 बोगिया थी।रेलवे ट्रैक उखड गया ऐसा लग रहा था का रेलवे ट्रैक ही नही था।दुर्घटना इतनी भीषण थी की ट्रेन से यात्रा कर रहे लोगो मे चीख पुकार मच गयी।दो बोगिया ट्रेक के बगल पानी भरे खेत मे गिरी है ग्रामीणो ने डायल 112 को सूचना दी डायल 112 के पहुंचने के बाद मामला जिला प्रशासन के संज्ञान मे आते ही जिले की सभी सरकारी ऐंबुलेंस सहित प्राइवेट एम्बुलेंस मौके पर पहुंच यात्रियो को घटना स्थल से रेस्क्यू कर नजदीक सीएचसी/पीएचसी केन्द्रो सहित मेडिकल कॉलेज गोण्डा पहुंचा गया।
एसडीएम मनकापुर सहित जिले की कई थाने की पुलिस सहित रेलवे व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर परेशान यात्रियो को विभिन्न साधनो से मनकापुर रेलवे-स्टेशन जंक्शन पर पहुंचा गया ।
जिला अधिकारी नेहा शर्मा सहित डीआईजी व एसपी विनीत जायसवाल मौके पर यात्रियो को घटना स्थल से निकाल बाहर भेजने मे घंटो जमे रहे है।
जहा घटना घटित हुई गोलाई संख्या 23 त्रिज्या 1750 ,डिग्री1,लम्बाई 270M,संक्रमण लम्बाई 100 M,उभार 45 MM है। घुमाव के चलते यात्रियो की माने तो काफी कम स्पीड मे थी।
दुर्घटना की खबर सुनते है गोण्डा सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया भी मौके पर पहुंच परेशान यात्रियो को आगे की यात्रा तथा राहत कार्यो को लेकर प्रशासन से वार्ता करते हुए बात की है।
गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दो लोगो की मौत तथा लगभग तीन दर्जन घायल तथा 3 गंभीर होने की पुष्टि की है जिन्हे लखनऊ रेफर किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है की महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सु सौम्या माथुर, मण्डल रेल प्रबंधक/लखनऊ आदित्य कुमार एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्यो का जायजा लिया है।दुर्घटना मे दो लोगो की मौत तथा कई गंभीर रूप से घायल हुए है।
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया है हाई लेवल जांच दुर्घटना के सम्बन्ध मे बैठा दी गयी।
प्रत्येक मृतको को 10 लाख व गंभीर रूप से घायलो को ढाई लाख तथा मामूली रूप से घायलो को पंचास हजार रेल प्रशासन द्वारा सहायता दी जायेगी।
ट्रेन से यात्रा कर रही रिकी विश्व कर्मा छपरा ने बताया की हदासा देख जान ही निकल गयी थी लेकिन जिस तरह हादसा था उसमे हम लोग सहित तमाम लोग सुरक्षित है।प्रशासन का पूरा सहयोग रहा है।
अनुज कुमार बिहार ने बताया है की कुछ दूर आने पर प्रशासन ने बस से नजदीकी स्टेशन पहुंचाया है।
रेलवे व जिला प्रशासन की मदद से बसो से मनकापुर रेलवे-स्टेशन जंक्शन पहुंचाया गया
ट्रेन के यात्रियो को बसो व एम्बुलेंस के माध्यम से तथा ग्रामीणो की मदद से ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से मनकापुर रेलवे-स्टेशन जंक्शन से स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर के लिए रवाना किया है।
स्पेशल ट्रेन पर डीएम ने यात्रियो का हाल जानते हुए पानी वितरण किया है
डीएम नेहा शर्मा रेलवे-स्टेशन जंक्शन मनकापुर पर पहुंच स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियो का हाल जानते हुए पानी स्वय वितरण किया है।लगभग नौ बजे ट्रेन रवाना की है।