बांग्लादेश में आंदोलन के आड़ में भारत जादेर मामार बारी, बांग्ला छारो तारा तारी,जैसे हो रहे बुलंद इसके पीछे कौन ?

अशोक झा, सिलीगुड़ी : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में नौकरी कोटा के विरोध में लगातार हिंसा जारी है। हिंसक झड़पों के दौरान कई विपक्षी नेताओं समेत 500 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता फारूक हुसैन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अब तक 532 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसमें बांग्लादेश नेशनल पार्टी के नेता भी शामिल हैं। पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता अमीर खोसरू महमूद चौधरी के अलावा प्रवक्ता रुहुल कबीर रिजवी अहमद को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है।झड़पों में 3 पुलिसकर्मियों की मौत: वरिष्ठ नेता अमीनुल हक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। वे बांग्लादेश की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान रह चुके हैं। हुसैन के अनुसार मिया गुलाम से पुलिस पूछताछ कर चुकी हैं। वे बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के महासचिव हैं। हिंसक झड़पों में 3 पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं।अब वहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस बीच अब आरक्षण के खिलाफ जारी प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं के विरोध में बदलता जा रहा है। दरअसल, 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों के परिवार को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाता था। जिसके खिलाफ अब लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, लेकिन इस बीच कुछ ऐसी वीडियोज भी सामने आई है, जो इस बात की तस्दीक कर रहा है कि यह विरोध प्रदर्शन अब हिंदू विरोधी होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि आरक्षण के विरोध में जारी हिंसा अब हिंदुओं के खिलाफ में बदलती जा रही है। यहां तक बताया जा रहा है कि हिंसा की आड़ में प्रदर्शनकारी हिंदू लोगों का घर तक फूंक रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसे लेकर उन्होंने दावा किया है कि बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन अब भारत विरोध और हिंदू विरोध में बदल दिया गया है।’जिनके चाचा का घर भारत है।उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा-“बांग्लादेश में जो आरक्षण विरोध का हिंसा चल रहा है उसे अब भारत विरोध और हिंदू विरोध में बदल दिया गया। यह प्रदर्शनकारी माइक पर बोल रहा है- “भारत जादेर मामार बारी, बांग्ला छारो तारा तारी” यानी “जिनके चाचा का घर भारत है, वे बांग्लादेश को जल्दी से छोड़ दें।दावा-हिंसा की आड़ में फूंके जा रहे हिंदू घर: यूजर ने दावा करते हुए लिखा कि पता चल रहा है कि बांग्लादेश में जो थोड़े बहुत हिंदू बच गए हैं इस हिंसा की आड़ लेकर उनके घर फूंके जा रहे हैं उन पर हमला किया जा रहा है और पूरे बांग्लादेश में भारत विरोधी माहौल बनाया जा रहा है।आपको बता दें कि बांग्लादेश में जारी आरक्षण के खिलाफ हिंसा में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस हिंसा के चलते अब तक 4 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र स्वदेश लौट आए हैं। वहीं देश में आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण रविवार को घटा दिया।

Back to top button