नेपाल विमान दुर्घटना में अब तक 18 शव निकाला गया, पायलट घायल
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उड़ान भरने के पांच सेकंड में ही विमान दुर्घटना हो गया। जानकारी के मुताबिक टेक ऑफ के दौरान विमान में आग गई। इसमें ज्यादातर लोगों के हताहत होने की खबर है। नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर शौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह हादसा हुआ। इसमें अबतक 18 शव बरामद किया जा चुका है। पायलट को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान के मालिक का बयान आया है की विमान को ठीक करने के लिए ले जाया जा रहा था?अब सवाल उठ रहा है की जब विमान मरम्मती के लिए जा रहा था तो कैसे इतने लोग इसमें सवार थे। शौर्य एयरलाइंस के विमान संख्या एमपी CRJ 200 ने रनवे 2 से पोखरा के लिए उड़ान भरा था, लेकिन तकनीकी खराबी के वजह से टेक ऑफ करने के कुछ देर के बाद विमान में आग लग गई और तेज धुंए के गुब्बार के साथ जमीन पर आ कर गिर गया।हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है की शौर्य विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेम्बर समेत 19 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय दौरान घरेलू एयरलाइन सौर्य का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, इस विमान में 19 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटना स्थल से अबतक 18 शव बरामद किए गए हैं। कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया। पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं। टेकऑफ के तुरंत बाद झटका लगा, फिर क्रैश हुआ
दुर्घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने काठमांडू पोस्ट को बताया, “विमान ने रनवे के दक्षिणी सिरे से टेकऑफ किया था। अचानक विमान में एक जोरदार झटका लगा और उसके पंख जमीन से टकरा गए। इसके बाद विमान में आग लग गई और वह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच गिर गया।’ इस विमान सुबह लगभग 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा प्रमुख अर्जुन चंद ठाकुरी ने यह जानकारी दी। शौर्य एयरलाइन्स ऑपरेट करता है डोमेस्टिक फ्लाइट्स
स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह विमान शौर्य एयरलाइंस का था। सौर्य एयरलाइंस नेपाल में डोमेस्टिक फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। इस एयरलाइन के पास दो बॉम्बार्डियर सीआरजे-200 क्षेत्रीय जेट विमान हैं, जो करीब 20 साल पुराने हैं। नेपाल में इस प्रकार की दुर्घटनाएं आम हैं और औसतन हर साल एक विमान दुर्घटना होती है। नेपाल में 2010 से अब तक कम से कम 12 घातक विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जनवरी 2023 में, एक यति एयरलाइंस की फ्लाइट पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें सभी 72 लोग मारे गए थे।
2022 में तारा एयरलाइन का प्लेन हुआ था क्रैश
29 मई 2022 को तारा एयर का एक विमान नेपाल के मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सभी 22 लोग मारे गए थे। 2018 में, काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई थी। इस प्लेन क्रैश में 51 लोग मारे गए थे और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रिपोर्ट अशोक झा