बेटा ही निकला पिता का कातिल 12 जुलाई को बिहारी की हुई थी हत्या

बेटा ही निकला पिता का कातिल 12 जुलाई को बिहारी की हुई थी हत्या

उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र में किसान के सिर पर भारी हथियार से वारकर हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके सगे बेटे ने ही की थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपित ने हत्या का जुर्म स्वीकार किया और कत्ल में प्रयुक्त लाठी भी बरामद करा दिया। मामले की तहकीकात में पिता की हत्या के शक में एसओ दुबौलिया द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जरा सी सख्ती के बाद उसने हत्या का राजफाश कर दिया।
आरोपित का कहना था कि उसकी पत्नी 2020 में छोड़कर चली गई थी। इस कारण वह दूसरी शादी करना चाहता था। लेकिन पिता उसके तैयार नहीं थे। इसी बात से नाराज होकर उसने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। गौरतलब है कि 12 जुलाई को दुबौलिया थानाक्षेत्र के साड़पुर निवासी बिहारी (60) की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसके पिता रोज की तरह खेत में बनाए गए झोपड़ी में सोने चले गए। रात में लाठी से उनके सिर पर पहले वार किया तो वे चोट लगने पर जान बचाने के लिए खेत की तरफ भागे। पोल खुल न जाए इसलिए मैंने उनके सिर पर पुन प्रहार कर दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। उनके शव को दुबारा उनके बिस्तर पर रखकर, ऊपर से कंबल डालकर वहां से चला गया।
एएसपी ओपी सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि साड़पुर निवासी बिहारी की हत्या उसके रिश्तेदार नहीं बल्कि उसके सगे बेटे राजकुमार ने की थी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर लिया। एएसपी ने बताया कि बिहारी (60) की हत्या की रिपोर्ट बड़े बेटे राहुल ने साड़पुर गांव में रहने वाले रिश्तेदार सोमई के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। जबकि घटना को उसके सगे बेटे राजकुमार ने अंजाम दिया था। वह शराब पीने का आदती है। पुलिस का कहना है कि दूसरी शादी कराने की बात को लेकर आए दिन पिता से उसकी नोक-झोंक होती रहती थी। घटना का खुलासा दुबौलिया पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने की है।
—— मामले की जांच-पड़ताल में जुटे एसओ दुबौलिया चन्द्रकांत पाण्डेय, स्वाट प्रभारी उमाशंकर तिवारी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मृतक के छोटे बेटे को राजकुमार को विशेषरगंज बाजार से बुधवार को दिन में गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या प्रयुक्त किए आला कत्ल (लाठी) भी बरामद कर लिया है।

Back to top button