मोहित अपहरण-हत्याकांड में बाकी बचे पांच आरोपियों पर होगी कुर्की की कार्रवाई
मोहित अपहरण-हत्याकांड में बाकी बचे पांच आरोपियों पर होगी कुर्की की कार्रवाई
उप्र बस्ती शहर में दिनदहाड़े हुए मोहित अपहरण-हत्याकांड में बाकी बचे पांच आरोपियों को की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कानूनी रूप से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। फरार अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट हासिल करने के बाद पुलिस अब इनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की करने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही अदालत से कुर्की का आदेश लेकर इनके घरों पहले नोटिस चस्पा किया जाएगा फिर उसके बाद कुर्की की कार्रवाई होगी।
बहुचर्चित प्रकरण में पुलिस अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस अभी भी पांच और वांछितों की तलाश में दबिश दे रही है। इस प्रकरण में वांछित प्रिंस सिंह, अभिषेक सिंह, आकाश पाल, शुभम और इल्हान की पुलिस को तलाश है
पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ से इसकी हर रोज मॉनीटरिंग की जा रही है। एसडीआरएफ की 19 सदस्यीय टीम का सर्च अभियान जारी है। एसडीआरएफ कुआनो नदी में सर्च अभियान अभी तीन दिन और चलेगा। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक के मुताबिक डेडबाडी किस खास स्थान पर डाला गया है। इसकी जानकारी नहीं होने के कारण तलाश में मुश्किलें आ रही हैं।