हाईवे पर दिन दहाड़े बाइक सवार युवक से 3 लाख 81 हजार रुपये छीनकर फरार

हाईवे पर दिन दहाड़े बाइक सवार युवक से 3 लाख 81 हजार रुपये छीनकर फरार

उप्र बस्ती जिले के हर्रैया कस्बे में हाईवे पर दिन दहाड़े बाइक से आए तीन बदमाशो ने रेडियंट कंपनी के कैश कलेक्शन करने वाले युवक से तीन लाख 81 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। युवक ने बताया कि लुटेरे बस्ती की तरफ भाग निकले।वह थाने पर पहुंचा और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर गई भी लेकिन कुछ जानकारी नही मिली। क्षेत्र के भिरवा गांव निवासी सेवानंद रेडियंट कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करते हैं। वह फ्लिपकार्ट, आमेजन और अन्य कंपनियों के डिलेवरी प्वाइंट से रुपये एकत्रित करने का काम करते हैं। शुक्रवार सुबह वह पैकोलिया थाने के परसा चौराहा स्थित सेंटर से वसूली करने गया था। वहां उसे पैसा नहीं मिला तो लौटते समय बभनान रोड पर महिला डिग्री काॅलेज के सामने दूसरे डिलेवरी प्वाइंट पर पहुंचे। जहां से नकदी लेकर वह करीब 2.45 बजे हाईवे के मुरादीपुर चौराहा सहित अन्य कंपनियों के सेंटरों पर रकम वसूली कर कस्बे में जाने वाले सर्विस रोड पर बाइक से आ रहे थे। बस्ती की तरफ जाने वाली लेन पर फ्लाई ओवर के किनारे पास पहुंचते ही पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चलती बाइक से उसका बैग छीन लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाश बाइक लेकर बस्ती की ओर भागे। घटना से आवक वह थोड़ी देर बदहवास वहीं खड़े रहे। थोड़ी देर बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा मामला बताया। उसने बताया कि बैग में तीन लाख 81 हजार रुपये थे। थानेदार राना देवेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन कोई जानकारी नही मिली। पुलिस जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष राना देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पीड़ित को पूछताछ के लिए बैठाया गया था।

एएसपी ओपी ​सिंह ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़ित सेवानंद की तहरीर के आधार पर उन सभी सेंटरों की जांच की गई है जहां से उसने कैश लिया था। सेंटरों की जानकारी व छीनी गई रकम का मिलान करने पर सही पाया गया है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

Back to top button