परिषदीय स्कूलों में चोरी से बेलहर ब्लॉक के शिक्षक परेशान
परिषदीय स्कूलों में चोरी से बेलहर ब्लॉक के शिक्षक परेशान

उप्र संतकबीरनगर बेलहर ब्लाक में चोरों के आंतक से परिषदीय स्कूल के शिक्षक परेशान है। चोरों के निशाने पर ब्लाक के परिषदीय स्कूल हैं,जहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरी की इन घटनाओं से शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार बेलहर कलां ब्लॉक में चोर लगातार तीन परिषदीय स्कूलों का ताला तोड़कर उसमें रखा सारा सामान चुरा ले गए। चोरों ने बीते 24 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय बढ़या बाबा, 25 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय बरगदवा कला तथा 26 जुलाई की रात यूपीएस सरौआ में किचन का ताला तोड़कर उसमें बच्चों के लिए रखी गई खाद्य सामग्री तथा गैस सिलेंडर उठा ले गए। पिछले वर्ष भी चोरों ने परिषदीय विद्यालयों को निशाना बनाया था। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जिवधरा में चोरी करते हुए एक चोर पकड़ा भी गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।