मिर्ज़ापुर मे विधुत आपूर्ति 24 घंटे से ध्वस्त

मिर्ज़ापुर मे विधुत आपूर्ति 24 घंटे से ध्वस्त
*10 एमविए* ट्रांसफार्मर किसी खराबी के आ जाने से जलने से मिर्ज़ापुर अँधेरे मे
चीफ मिर्जापुर बेपरवाह और अधीक्षण अभियंता मिर्जापुर रामदास द्वारा समस्या के बारे मे सही जानकारी देने के बजाय जनता को धैर्य बनाने जैसी बातें करना जनता के लिए सरदर्द. अधीक्षण अभियंता द्वारा उपभोक्ता मंच के सवाल के जवाब मे बता पाने मे असमर्थता जताई गयी की उनके द्वारा विधुत आपूर्ति कब तक सामान्य की जा सकेगी.
*निदेशक तकनीकी पूर्वांचल विधुत जितेंद्र नरवाया द्वारा तत्परता से कार्यवाही* की बात करते हुए उपभोक्ता मंच को बताया गया की 5 एमविए का ट्रांसफार्मर कल यानी शनिवार 27 जुलाई की रात मे पहुँच गया जिससे एक एक घंटे की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विधुत आपूर्ति चलायी जा रही हैँ. एक दूसरा 5 एमविए का ट्रांसफार्मर भी आज रविवार 28 जुलाई को सुबह तक पहुँच जाएगा. देर रात तक विधुत आपूर्ति के सामान्य होने की संभावना हैँ.
मिर्ज़ापुर के *स्थानीय विधुत अधिकारियों के व्यवहार* से जन आक्रोश बना हुआ हैँ और उपभोक्ता मंच दफ्तर मे सुबह से ही लोगो के *कंप्लेंट* आ रहे हैँ. आखिर *इस बाधित व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन?*