दिल्ली में राव कोचिंग हादसे की शिकार छात्रा का शव देखते ही मां बेहोश, गांव गम में डूबा
दिल्ली के राव कोचिंग हादसे की शिकार छात्रा का शव यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में पहुँचा। अम्बेडकरनगर में श्रेया की मां बिटिया का शव देख हुई बेहोश, बोली डोली की जगह घर से अर्थी निकली, हजारों नम आंखों के बीच महादेवा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार।भोर में शव पंहुचा था पैतृक गांव।