पीएम मोदी का सांसदों को आश्वासन जल्द बंगाल की सत्ता में आएगी भाजपा

बंगाल का विकास भाजपा के अलावा कोई नहीं कर सकता

अशोक झा, कोलकाता: संसद में चल रहे बजट सत्र के इतर पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुलाकात के दौरान विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल की जरूरत पर जोर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पीएम मोदी ने बंगाल के बीजेपी सांसदों से कहा कि बंगाल के लोगों को इस बात का भरोसा दिलाना जरूरी है कि बीजेपी ही उनका विकास कर सकती है। साथ ही कहा कि हम जल्द ही बंगाल की सत्ता में आएंगे। पीएम मोदी से मुलाकात के लिए पश्चिम बंगाल से आने वाले बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद मौजूद थे। ये अहम मुलाकात संसद भवन में हुई। इस मुलाकात में चर्चा का जोर विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल की जरूरत पर रहा। पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान बीजेपी सांसदों से कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने बीजेपी को स्वीकार कर लिया है और अब यह एक हकीकत है। बंगाल ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया: पीएम मोदी बंगाल में बीजेपी के सत्ता में आने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने बीजेपी को लगातार अपना आशीर्वाद दिया है और वह दिन दूर नहीं जब बीजेपी बंगाल की सत्ता में आएगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जो बीजेपी की सीटें आई हैं वो बंगाल के लोगों का सही मत नहीं है। हालांकि पश्चिम बंगाल में इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। चुनाव परिणाम से पहले माना जा रहा था कि इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा, लेकिन उसे कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी को पश्चिम बंगाल में महज 12 सीटों पर जीत मिल सकी. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 18 सीटों से घटकर महज 12 रह गईं।
बीजेपी ही बंगाल का कर सकती है विकास : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बंगाल के बीजेपी सांसदों में जोश भरते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों में इस बात का भरोसा दिलाया जाना जरूरी है कि बीजेपी ही उनका विकास कर सकती है। पश्चिम बंगाल को लेकर पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल और राज्य के लोगों का विकास तथा कल्याण ही उनकी सरकार की प्राथमिकता है। पश्चिम बंगाल के लोगों के हित में कोई भी काम हो तो उसे लेकर आप हमारे पास आए और उसको पूरा करने की कोशिश की जाएगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम जल्द पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएंगे।

Back to top button