पति का पंखे से लटका तो पत्नी का फर्श पर पड़ा मिला शव
पति का पंखे से लटका तो पत्नी का फर्श पर पड़ा मिला शव
उप्र गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के मकोईया गांव के पति-पत्नी का उनके बेडरूम में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की है। बेडरूम में एक सुसाइड नोट भी मिलने की बात बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक मकोईया गांव निवासी संजीव सिंह उर्फ मंटू (42) व उनकी पत्नी वंदना सिंह के बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। बाद में वे दिन में ही अपने मकान के प्रथम तल पर बने बेडरूम में चले गए। देर रात तक जब वह नीचे नहीं उतरे तो परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका होने लगी। घर पर मौजूद उनके 82 वर्षीय बाबा चंद्रभान सिंह छत पर गए। उनके बार-बार आवाज लगाने के बाद भी जब बेडरूम का दरवाजा नहीं खुला तो वे गांव के कुछ लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सभी दंग रह गए।संजीव का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटक रहा था ।वहीं उनकी पत्नी वंदना का शव फर्श पर पड़ा था। वंदना सिंह बभनान के जमुनहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा एएनएम के पद पर तैनात थीं। ग्रामीणों ने बताया कि संजीव सिंह नशे के आदी थे और उनमें आए दिन कहासुनी हुआ करती थी। दिवंगत संजीव की माता बलरामपुर जिले के पचपेड़वा में नौकरी करती हैं। जबकि घटना के समय उनके पिता इलाज के लिए लखनऊ गए थे। छोटा भाई इलाहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। दिवंगत के एक पुत्र व पुत्री हैं, जो बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। थानाध्यक्ष खोड़ारे सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें दिवंगत दंपत्ति ने स्वेच्छा से जान देने की बात लिखी है। नीचे दोनों के हस्ताक्षर भी हैं। पत्नी के शव के समीप मार्टीन लिक्विड की खाली सीसी पड़ी थी।