संदिग्ध हाल में विवाहिता की फंदे से लटकती मिली
संदिग्ध हाल में विवाहिता की फंदे से लटकती मिली

उप्र बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के हरदिया गांव में संदिग्ध हाल में फंदे से लटकती हुई विवाहिता की लाश मिली है। गुरुवार की सुबह मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नजमा खातून (20) पत्नी आसिफ अली अपने घर पर अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य खेत में धान कर रोपाई करने गए थे। जब वह लोग वापस घर आए तो देखा कि कमरे में पंखे से नजमा का शव लटका हुआ है। घरवालों ने इसकी सूचना पहले डायल 112 और गौर पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। मौके पर पहुंची पुलिस शव को नीचे उतारी और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत एसएचओ रामकुमार राजभर ने बताया कि अभी तक मायके वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।