सांसद मनोज तिवारी के शिवभजन पर झूम उठे कावड़िए
सांसद मनोज तिवारी के शिवभजन पर झूम उठे कावड़िए
उप्र बस्ती जिले के फुटहिया चौराहा पर मां शान्ति सेवा संस्थान की आरे से आयोजित शिव जागरण में बृहस्पतिवार को देर रात डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल के साथ भोज्पुरी फिल्म स्टार व सांसद मनोज तिवारी मृदुल पहुंचे। मनोज को मंच पर देख शिवभक्तों ने उल्लास के साथ जोरदार स्वागत किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह सुड्डू, उपाध्यक्ष सिम्मी सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सांसद का स्वागत किया। मनोज तिवारी के शिवभजन पर श्रद्धालुओं ने खूब तालियां बजाई। मनोज तिवारी मृदुल ने कांवड़ियों को शिव भक्ति से जुड़े गीत सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। उन्होंने मंच पर सबसे पहले हर-हर महादेव और बाबा भद्रेश्वर नाथ की जयकार लगाई। जब उन्होंने भद्रेश्वरनाथ महादेव ये कांवर ले संसार जगावे रहेला..स्व रचित गीत परोसा तो भक्तों की तरफ से हर-हर महादेव के नारे गूंजने लगे। शिव जी सबसे प्यारा,
मंगल भवन अमंगल हारी, इतनी सुहानी सुंदर सूरत मनोहर.. सुनाकर कांवड़ियों का दिल जीत लिया। गीत के माध्यम से उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि कांवर की शुद्धता बनाए रखिए, शिव जी की कृपा जरूर होइहें। इस दौरान सांसद
जगदंबिका पाल ने सबका अभिवादन किया और कहा कि यह मेरी जन्मभूमि है, यहां मैं जब भी पहुंचता हूं, अपार ऊर्जा मिलती है। यहां के लोगों का मुझे हमेशा प्यार मिला है। इस अवसर सांसद के मंडल प्रतिनिधि डा. अजीत प्रताप सिंह,हरैया विधायाक प्रतिनिधि सरोज मिश्र,भाजपा नेता आशीष सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।