सांसद जगदंबिका पाल बनें वक्फ विधेयक के जेपीसी के अध्यक्ष

सांसद जगदंबिका पाल बनें वक्फ विधेयक के जेपीसी के अध्यक्ष

उप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता व सिद्धार्थनगर जिले के सांसद जगदंबिका पाल को मंगलवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने जगदंबिका पाल को 31 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
विधेयक के प्रावधानों पर लोकसभा में विपक्ष के विरोध के बीच सरकार ने इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजने का फैसला किया था। संयुक्त समिति में 31 सदस्य हैं। इनमें लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सदस्य हैं। अगले सत्र तक यह समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
लोकसभा और राज्यसभा ने शुक्रवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा पेश एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था, जिसमें समिति का हिस्सा बनने के लिए सदस्यों को नामित किया गया था। संयुक्त समिति में लोकसभा से जिन 21 सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें भाजपा के आठ और कांग्रेस के तीन सांसद शामिल हैं। राज्यसभा से समिति में शामिल किए गए सदस्यों में से चार भाजपा के और एक-एक सदस्य कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, वाईएसआर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के हैं।

Back to top button