नोएडा में युवक को गोली मारकर हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

लुक्सर गांव में चार युवकों ने मिलकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

नोएडा
कासना कोतवाली एरिया के लुक्सर गांव में शनिवार देर रात विनय नाम के युवक की गांव के ही चार दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने कासना मुख्य रोड पर शव को रखकर जाम लगाया। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए जमकर नारेबाजी की। सूचना पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान व एडीसीपी अशोक कुमार के हत्यारोपियों के जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार किया। देर रात कासना, ईकोटेक एक व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी सुंदर नागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अन्य हत्यारोपितों की तलाश कर रही है।
बता दे कि लुक्सर गांव के निवासी विनय एक प्राइवेट कंपनी में ठेकेदारी का काम करते थे। मृतक विनय नागर अपने पुराने दोस्त नितिन से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बदला लेने की नियत से शनिवार देर रात नितिन ने विनय को फोन करके घर से बाहर बुलाया। घर से बाहर आने पर गांव के सामने सड़क पर अपने साथी शेखर, आकाश,व दो अन्य के साथ मिलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। जिसे निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि गांव के बाहर लगने वाले बाजार में रेहड़ी पटरी विक्रेताओं को अंधेरा होने पर बैटरी सप्लाई करने को लेकर दोनों के बीच विवाद था।
– पुलिस से परिजन बोले शक्ल क्यों देख रहे हो
घटना के बाद विनय के  पोस्टमार्टम कराने के बाद रात में  शव सौंप दिया था। पुलिस ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार कराने का दबाव बनाया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सुबह कासना बस अड्डे के समीप शव को रखकर बैठ गए। परिजनों ने बताया कि बेटे की हत्या एक सोची समझी साजिश के जरिए की गई है। जनपद में पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है, घर के बाहर बुलाकर बेटे को गोली मार दी गई। अब तक सिर्फ टीम बनाकर छापेमारी करने का आश्वासन दे रही है।  बेटे को खोने से आक्रोशित परिवार के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए सवाल पूछे है। भीड़ में शव के पास बैठे परिजन बोले हमारे चेहरे क्या देख रहे हो, अगर शर्म है तो उनको पकड़ कर लाओ जिन्होंने मेरे बेटे को गोली से मारा है। परिजनों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आलाधिकारियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया, जिसके बाद तनाव भरे माहौल में अंतिम संस्कार हुआ है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शांत से नहीं बैठेंगे।
– घटना वाले जगह पर नहीं है सीसीटीवी कैमरे
पुलिस के मुताबिक गांव में जिस जगह पर दोनों पक्षों में विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए है। साथ ही जिस मार्ग से आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद गांव आए है,उस एरिया में भी आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं दिखाई दिए। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पहले गांव की तरफ आए और फिर बुलंदशहर की तरफ फरार हो गए। फरार होने के लिए आरोपियों ने कार का इस्तेमाल किया है।
– एक कार और तमंचा हिस्ट्रीशीटर बदमाश से बरामद
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि लुक्सर हत्या कांड मामले में रविवार देर रात कासना, ईकोटेक एक व स्वाट टीम को हत्याकांड में शामिल एक आरोपी की आसपास के एरिया में होने की मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी। इस दौरान सेक्टर ओमिक्रोन एक ए टीम चेकिंग कर रही थी, इस दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया। आरोपी कार चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगाने का प्रयास किया। टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, कार में सवार सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुके।  उन्होंने बताया कि टीम ने ग्रीन बेल्ट के पास कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसकी पहचान  लुक्सर गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुंदर नागर के रूप में हुई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर के स्विफ्ट कार, एक तमंचा 315 बोर मय नाल में फंसा खोखा कारतूस व एक ज़िंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। अभियुक्त थाना ईकोटेक प्रथम का शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। आरोपी के खिलाफ जनपद में ही अलग-अलग कोतवाली में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गांव में तनाव वाले माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Back to top button