संदिग्ध हालत में युवक का फंदे से लटकता मिला शव
संदिग्ध हालत में युवक का फंदे से लटकता मिला शव
उप्र बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र के धवाय टोला दयालडीह में बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों से पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी ली। शव पर चोट व ब्लड के निशान भी मिले हैं। पुलिस मृतक की पत्नी व उसकी सास से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी उपेन्द्र मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट होगा, जांच जारी है।
धवाय टोला दयालडीह निवासी राम पल्टन (33) पुत्र बाबूराम, अपनी पत्नी आशा, बेटे आदर्श व आनंद के साथ रहता था। उसके पिता बाबूलाल दिल्ली में रहकर काम करते हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ में मृतक की पत्नी आशा ने बताया कि मंगलवार की रात में पति रामपल्टन से उसका विवाद हो गया था। पति ने मारापीटा भी था। फोन करके इसकी जानकारी मायके में दी थी। मायके से भाई आए थे। पति को दो थप्पड़ मारकर सचेत किया था कि बहन पर आगे से हाथ न उठाए। इसके बाद वह सब चले गए। देर रात करीब 10 बजे कमरे में पति राम पल्टन फंदे से लटक रहे थे। आनन-फानन में शव को नीचे उतारकर रात करीब 12 बजे 108 एंबुलेंस पर फोन किया। थोड़ी देर में पहुंचे एबुंलेस कर्मियों ने बताया कि राम पल्टन की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी व सास से पूछताछ की जा रही है।
धवाय टोला दयालडीह निवासी राम पल्टन (33) पुत्र बाबूराम, अपनी पत्नी आशा, बेटे आदर्श व आनंद के साथ रहता था। उसके पिता बाबूलाल दिल्ली में रहकर काम करते हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ में मृतक की पत्नी आशा ने बताया कि मंगलवार की रात में पति रामपल्टन से उसका विवाद हो गया था। पति ने मारापीटा भी था। फोन करके इसकी जानकारी मायके में दी थी। मायके से भाई आए थे। पति को दो थप्पड़ मारकर सचेत किया था कि बहन पर आगे से हाथ न उठाए। इसके बाद वह सब चले गए। देर रात करीब 10 बजे कमरे में पति राम पल्टन फंदे से लटक रहे थे। आनन-फानन में शव को नीचे उतारकर रात करीब 12 बजे 108 एंबुलेंस पर फोन किया। थोड़ी देर में पहुंचे एबुंलेस कर्मियों ने बताया कि राम पल्टन की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी व सास से पूछताछ की जा रही है।