सदस्यो के बहिष्कार के कारण नगर पंचायत बोर्ड बैठक स्थगित

सदस्यो के बहिष्कार के कारण नगर पंचायत बोर्ड बैठक स्थगित

उप्र बस्ती जिले में मुंडेरवा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बृहस्पतिवार को दूसरी बाद भी स्थगित करनी पड़ी। सदन में पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण बैठक की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। ईओ और चेयरमैन सदस्यों का इंतजार करते रह गए। बोर्ड बैठक में सिर्फ चार सदस्य ही पहुंचे। जिसकी वजह से बैठक नहीं हो सकी। अधिकारियों का कहना है कि बैठक न होने से नगर पंचायत में होने वाले विकास कार्य प्रभावित हो रहे। तय कार्यक्रम के अनुसार दिन में 12 बजे से बैठक होनी थी। ईओ कीर्ति सिंह और चेयरमैन सुनील सिंह सभागार में समय से पहुंच गए। सभासदों के आने का इंतजार कर रहे थे। बैठक में कुछ देर इंतजार के बाद सभासद श्यामसुंदर अग्रहरि, सचिन चौधरी, संध्या सिंह और मनीराम पहुंचे। 15 सभासदों की संख्या में केवल चार सदस्यों के पहुंचने से बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया गया। 11 सदस्यों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। बताया गया कि बैठक में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, उपवन योजना एवं मातृभूमि अर्पण आदि के तहत प्रस्तावित योजना पर विचार और अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत के विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा कर उसे आगे बढ़ाने की योजना तैयार किया गया था।

Back to top button