बस्ती जिले में हाजिरी रजिस्टर घर पर रखने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
बस्ती जिले में हाजिरी रजिस्टर घर पर रखने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
उप्र बस्ती जिले में बीएसए अनूप कुमार ने उपस्थिति पंजिका घर पर रखने, आय व्यय का पंजिका न मिलने व विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण ठीक न मिलने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। एडी बेसिक संजय शुक्ल को शिकायत मिली थी कि विकासखंड कप्तानगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय भलूहिया में तैनात प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद न तो विद्यालय की रंगाई-पोताई कराएं हैं न ही शौचालय की। इसके साथ ही विद्यालय में अव्यवस्था फैली है। एडी बेसिक ने मामले की जांच के लिए बीईओ कप्तानगंज को निर्देशित किया। 19 जुलाई को 15 बिंदुओं पर बीईओ ने जांच किया। बीएसए ने मामले की जांच पुनः दुबौलिया बीईओ करने के लिए निर्देशित किया। 24 अगस्त को दुबौलिया बीईओ ने मामले की जांच की गई। जिसमें मिला कि प्रधानाध्यापक द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरती गई है। विद्यालय में शैक्षणिक माहौल ठीक नहीं मिला। आय व्यय की पंजिका भी नहीं मिली। प्रधानाध्यापक द्वारा डायरी नहीं बनाई गई। वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि अन्य पंजिकाएं उनके घर पर हैं। बीएसए ने दोनों बीईओ की आख्या पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।