काशी व बैद्यनाथ धाम के बीच चलेगी वंदे भारत
वाराणसी : वाराणसी और देवघर के बैद्यनाथ धाम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। कैंट स्टेशन के गूलर यार्ड में खड़ी आठ कोच की नई वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को वर्चुअली हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार टाटानगर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों के साथ देवघर से वाराणसी के लिए चलने वाली वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के देवघर से वाराणसी कैंट आने के बाद यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। कैंट स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि अभी नई वंदे भारत का टाइम टेबल और किराया नहीं जारी हुआ है, लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई है। बता दें कि काशीवासियों को पांचवीं वंदे भारत की सौगात मिलेगी। देवघर के लिए वंदे भारत चलाने के साथ ही रेलवे ने वाराणसी से कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।