भाजपा नेता के ​शिकायत पर आउटसोर्स कर्मियों की तैनाती के मामले की जांच शुरू

भाजपा नेता के ​शिकायत पर आउटसोर्स कर्मियों की तैनाती के मामले की जांच शुरू

उप्र बस्ती जिले में आउटसोर्स के माध्यम से सीएमओ के अधीन तैनात किए गए 120 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के मामले में जांच शुरू हो गई है। डीएम ने शिकायत के बाद दो सदस्यीय जांच टीम नामित की है। इस प्रकरण में सीडीओ और सीटीओ जांच कर रिपोर्ट देंगे।

भाजपा नेता विजय कुमार द्विवेदी ने सीएम को पत्र भेजकर कहा है कि सीएमओ बस्ती के अधीन मनमाने ढंग से अनियमित तरीके से आउटसोर्स के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें वित्त नियंत्रक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने 27 जुलाई को पत्र भेजकर जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। बताया कि 120 कर्मियों के सापेक्ष 17.32 लाख आवंटित हुआ था। जिसमें 51.31 लाख रुपये का भुगतान किया गया है, जो 34.64 लाख रुपये अधिक है। 82.29 लाख रुपये लंबित धनराशि दिखाई गई है। इस पर वित्त नियंत्रक ने जांच कर आख्या मांगी है। वहीं सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि आउटसोर्स के माध्यम से हो तैनाती की गई है उसमें सीएमओ का कोई रोल नहीं है। यह तैनाती अवनी परिधि से की गई है। वहीं प्रकरण में डीएम ने सीडीओ और सीटीओ से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

Back to top button