अब तो ममता दीदी को त्यागपत्र देने में ही भलाई: सांसद राजू विष्ट
अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए। उन्हे अब बंगाल के मुख्यमंत्री की कुर्सी को और बदनाम नहीं होने देना चाहिए। यह कहना है दार्जिलिंग के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू विष्ट का। उन्होंने कहा की कल जो बाते भाजपा कहती आ रही थी वही बात उनकी पार्टी के सांसद कह रहे है। सांसद ने कहा की राज्य में पुलिस और प्रशासन की मदद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा फैलाए गए झूठ, धोखे और अत्याचार का पर्दाफाश आज किसी और ने नहीं बल्कि टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार करके अपराधियों और भ्रष्टाचार का खुलकर समर्थन किया है। वह सरकार की मुखिया बने रहने के सभी नैतिक अधिकार खो चुकी हैं।’ उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. पश्चिम बंगाल बेहतर का हकदार है।उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया और यह उजागर किया कि कैसे टीएमसी नेतृत्व ने जघन्य आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले को कवर करने की कोशिश की, कैसे उन्होंने इसमें शामिल लोगों को बढ़ावा दिया और उनकी रक्षा की। वह टीएमसी में भ्रष्टाचार की गहराइयों को भी उजागर करते हैं और उजागर करते हैं कि कैसे टीएमसी नेतृत्व जमीनी स्तर पर वास्तविकताओं से कटा हुआ है।